मंत्री ने वार्ड नंबर 37 में ड्रामा स्टेज पार्क में किया ओपन जिम का उद्घाटन
होशियारपुर,1 दिसंबर(राजदार टाइम्स): उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरु क करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से लगाए जा रहे ओपन जिम सहायक साबित हो रहे हैं। वे वार्ड नंबर 37 के ड्रामा स्टेज पार्क में ओपन जिम के उद्घाटन के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह जिम स्थापित करने से लोगों का कसरत के प्रति रु झान और ज्यादा बढ़ा है जो स्वस्थ समाज का संदेश देती हुई एक शानदार पहल है। शहर के सभी वार्डों के अंतर्गत आते पार्कों में इस तरह के जिम लगाए गए हैं। लोगों के स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश सरकार बहुत गंभीर है। पंजाब सरकार की ओर से मिशन तंदुरु स्त पंजाब के अंतर्गत शहर के सभी पार्कों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ओपन जिम लगाए जा रहे हैं। शहर के अधिकतर पार्कों में ओपन जिम लगाए जा चुके हैं।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि नौजवान, बुजुर्ग व महिलाओं के अलावा बच्चे खुशी-खुशी व उत्साह से अलग-अलग जिम के साजो-सामान से कसरत कर रहे हैं। रोजाना कसरत स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि शारीरिक तंदुरु स्ती के लिए जहां रोजाना कसरत बहुत जरु री है, वहीं वातावरण का शुद्ध होना भी समय की मुख्य जरु रत है।
इस मौके पर उनके साथ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा,  मोनिका वर्मा, गोपाल वर्मा, अनिल बसी, वनिता शर्मा, ममता भल्ला, अंकुल तुलसी, रमन कांत, नरिंदर कुमार, पंडित रवि दत्त शर्मा, शमा भल्ला, वंदना भल्ला, शिव कुमार जैन,  अरुण कुमार गुप्ता, संजीव कुमार, मनमोहन सिंह कपूर, दीपक पुरी, हरीश चौधरी, तरसेम लाल, राकेश शर्मा, मदन लाल शर्मा आदि भी उपस्थित थे।                      

Previous articleਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਚਰਨਛੋਹ ਪ੍ਰਾਪਤ ਚਾਰ ਪਿੰਡਾਂ ‘ਚ ਕਰੀਬ 5 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਲਾਗਤ ਨਾਲ ਕਰਵਾਏ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜ : ਡਾ.ਰਾਜ ਕੁਮਾਰ
Next articleकिसानों द्वारा किए जा रहे सघर्ष में आप का हर कार्यकर्ता खड़ा है साथ : आप नेता