मुकेरियां,19 नवंबर(राजदार टाइम्स): पिछले दिनों मुकेरियां-नौशहरा मार्ग पर कार सवार अज्ञात युवकों द्वारा एक परिवार को लूट का शिकार बनाने के विफल प्रयास की लोगों में चर्चा है तो वहीं लोगों में आतंक का माहौल भी है। जानकारी देते हुए गांव मंझपुर निवासी हरकीरत सिंह पुत्र तीर्थ सिंह ने बताया कि वह गुरदासपुर के कस्बा पुराणा शाला में एक किरयाने की दुकान चलाते हैं। वह गत 17 नवंबर की रात लगभग 11 बजे जब अपनी पत्नी और बच्चे के साथ वाया मुकेरियां दुकान से घर लौट रहे थे तो जैसे ही वह नौशहरा मार्ग पर स्थित फ्लाई ओवर के पास पहुंचे तो दो कारों में अज्ञात युवकों ने लूट के इरादे से उनका रास्ता रोक दिया। खतरे को भांपते हुए उन्होंने अपनी कार को अंदर से लाक कर लिया और मदद के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर कॉल किया। लेकिन दो बार नंबर पर फोन करने के बाद भी कोई सही जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों एवं दोस्तों से संपर्क करना शुरू किया। इस बीच उन्होंने जल्दी से अपनी कार को घुमा कर पीछे ले लिया और गुरुद्वारा किला अटलगढ़ साहिब की ओर भाग कर अपनी और परिवार की जान बचाई। हरकीरत सिंह ने कहा कि वैगन-आर और स्विफ्ट कारों में सवार सात से आठ युवकों ने उनकी कार का पीछा किया जोकि किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जबकि उक्त सडक़ पर कोई पुलिस नाका स्थापित नहीं है और ना ही पुलिस का कोई गश्ती वाहन ही मौजूद था। उन्होंने कहा कि यदि उनका दिमाग समय पर काम नहीं करता और समय सहयोग नहीं करता तो लूटपाट के साथ-साथ किसी भी तरह के जानी नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने जिला पुलिस कप्तान होशियारपुर से अपील की कि मुकेरियां-नौशहरा रोड पर स्थायी नाका लगाकर लोगों की जान और माल की सुरक्षा की जाए।
उल्लेखनिय है कि लगभग दो महीने पहले शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के नेता सुल्खन सिंह जग्गी पर भी रात के समय ही जानलेवा हमला किया गया था और हमले में शामिल हमलावर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ऐसे में लोगों की मांग है कि शहर व आस पास के गांवों में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।