पठानकोट,(राज चौधरी): लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट कार्यालय पठानकोट में विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने बताया कि लायंस क्लब पठानकोट द्वारा सुजानपुर में आयोजित किए गए कैंप में 35 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन फॉर्म भरे गए थे, जिनकी कार्यवाई को पूरा करवाने के बाद उनके टेस्ट करवाए गए हैं। जिसमें पास होने वाले विद्यार्थियों के जल्द ही लाइसेंस बनवा कर उन्हें वितरित किए जाएंगे। इस दौरान डॉ.एम.एल अत्री द्वारा विद्यार्थियों के मेडिकल भी किए गए। उन्होंने साथ ही विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक किया तथा कहा कि लायंस क्लब द्वारा आगे भी ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इन कैंपों में सहयोग देने के लिए ट्रांसपोर्ट कार्यालय से रमेश एवं समूह स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, अनुराग वाही, ट्रांसपोर्ट कार्यालय से एमटीसी रमेश, विष्णु, मुकेश आदि उपस्थित थे |