बहुत ही कम समय में कड़ी मेहनत व लगन से किया मुकाम प्राप्त
तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स):
बी.बी.एम.बी डीएवी सीनियर सकैंडऱी स्कूल तलवाड़ा में रोहित सलारियां ने प्रिंसिपल का पद आज संभाल लिया है। गौर हो कि प्रिंसिपल रोहित सलारियां पहले एसवी डीएवी पब्लिक स्कूल दसूहा में एक अध्यापक के रूप में कायर्य कर चुके हैं। रोहित सलारियां ने अपने 13 वर्ष के अध्यापक के कार्यकाल में मेहनत व लगन से कार्य करते हुए आज इस पद तक पहुंचे हैं। सलारियां बहुत ही होनहार व मेहनती अध्यापक हैं। जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत से इस मुकाम को प्राप्त किया है। उन्होंने स्कूल में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए सभी को अपनी जुम्मेवारी का एहसास भी करवाया। सलारिया एसवी डीएवी पब्लिक स्कूल में एक अध्यापक के तौर पर अपनी बढिय़ा शाप छोड़ कर गए हैं। एसवी डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रश्मी मैंगी ने रोहित सलारियां के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभ कामनाएं दी। प्रिंसिपल तथा स्कूल स्टाफ की तरफ से उन्हें एक स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित भी किया गया। बी.बी.एम.बी डीएवी सीनियर सकैंडऱी स्कूल तलवाड़ा में प्रिंसिपल का पद संभालने के मौके पर एसवी डीएवी पब्लिक स्कूल दसूहा की प्रिंसिपल श्रीमती रश्मी मैंगी, हंस राज, सतवंत सिंह, अभिमन्यु, पंकज, दिनेश सिंह, शशी भूषण, श्रीमती गितांजली, सतीश कुमार, रोहतास, कपिल कुमार, श्रीमती नवजोत कौर के अलावा अन्य स्कूल स्टाफ भी उपस्थित था।