दसूहा,20 दिसंबर(राजदार टाइम्स): रोटरी क्लब दसूहा ग्रेटर द्वारा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर रात के समय कडक़ती ठंड़ में सोने वाले लोगों को कंबल आदि वितरित किए। रोटरी क्लब दसूहा ग्रेटर की तरफ से मौजूदा समय में पड़ रही भीषण सर्दी को देखते हुए रेलवे स्टेशन, अनाज मंडी आदि के शैड़ो में खुले स्थानों पर रहने वाले आर्थिक रुप से गरीब लोगों। जिनमें बच्चे, युवा, बूढ़े, महिलाएं आदि शामिल है को गांव गर्म कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजीव कुंद्रा, सचिव कुमार मैनी, असिस्टेंट गवर्नर संजय रंजन, सुशील कुमार चड्ढा, ललित कुमार कुंद्रा, संजीव शर्मा, दविन्द्र रोजी, धनी राम रल्हन, कुलविंदर सिंह, नीरज वर्मा, वीनू शर्मा, अरुणदीप अरोड़ा, अमनदीप सिंह अरोड़ा आदि मुख्य तौर पर उपस्थित थे। इस दौरान क्लब सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन दसूवा व गरणा साहिब, अनाज मंडी आदि में सो रहे लोगों को कंबल वितरित किए गए। क्लब के अध्यक्ष राजिव कुंद्रा, सचिन कुमार व असिस्टेंट गवर्नर संजय रंजन आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजैक्ट के करने का मुख्य उद्देश्य है कि मौजूदा समय में पड़ रही भीषण सर्दी में जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके ताकि वह भी रात के समय वह लोग भी आराम से सो सकें। उन्होंने कहा कि इस समय सभी सामाजिक संगठनो को इस तरह के प्रयास करने चाहिए तांकि गरीब लोगों इस मौसम में सहायता हो सके।

Previous articleश्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र भंगाला खंड की हुई बैठक
Next articleबिना भेदभाव शहरों व गांवों में करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : अरोड़ा