देश में लडक़ी बचाओ लडक़ी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर प्रतिष्ठा देवेश्वर को समर्पित हुआ समारोह

संयज रंजन ने बाखुबी निभाई मंच संचालन की भूमिका

दसूहा,20 दिसंबर(राजदार टाइम्स ब्यूरो): रोटरी क्लब ग्रेटर द्वारा परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उप पुलिस कप्तान मुनीष शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए।  समारोह में विशेष अतिथि एसएमओ डॉ.दविंदर पुरी दसूहा, एसएमओ मंड पंधेर डॉ.एसपी सिंह, प्रिंसिपल अनीता पॉल शामिल हुए। समारोह में मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों द्वारा पवित्र ज्योति जलाकर कार्यक्रम प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। क्लब के अध्यक्ष राजीव कुंद्रा, सचिव कुमार मैनी, असिस्टेंट गवर्नर संजय कुमार रंजन, सुशील कुमार चड्डा, दविंदर कुमार रोजी, संजीव शर्मा, सुखविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, धनी राम रल्हन, नीरज वालिया, कुलभूषण, अमनदीप सिंह अरोड़ा, वरिंदर सिंह, विनोद शर्मा, मुकेश कुमार, हरमेश मैनी, विकास खुल्लर, विजय तुली, दिनेश कौशल, तीर्थ सिंह, राजदार टाइम्स के मुख्य संपादक राकेश राणा, बीडी संदल, सुजीत सिंह सुख, जीवन सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे। यह प्रोग्राम पंजाब की होनहार छात्रा प्रतिष्ठा देवेश्वर जोकि 13 वर्ष की आयु में एक कार दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और तीन महीने तक आईसीयू में रही और उसके पश्चात तीन वर्ष तक घर में ही बिस्तर पर रही। जिसने अपनी पढ़ाई लगातार जारी रखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके दिल्ली के प्रसिद्ध कॉलेज श्री राम कॉलेज में दाखिला प्राप्त किया और उसके पश्चात अपनी लगन और मेहनत से यूके की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड में दाखिला प्राप्त किया। उसकी इस कामयाबी पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी उस को मुबारकबाद दी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें लडक़ी बचाओ लडक़ी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। क्लब के सदस्यों द्वारा प्रतिष्ठा देवेश्वर के पिता  मुनीश शर्मा को विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस अवसर पर कोरोना की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले डॉक्टर देवेंद्र पुरी, डॉ.एसपी सिंह और उप पुलिस कप्तान मुनीष शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

लड़कियों की शिक्षा में अहम रोल अदा करने वाली प्रिंसिपल अनीता पाल को भी किया सम्मानित

मुख्य अतिथि उप पुलिस कप्तान मुनीष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इंटरनेशनल रोटरी क्लब का मुख्य मकसद अपने से ऊपर उठकर समाज की सेवा करना है। उसी तरह पंजाब पुलिस का मकसद भी समाज सेवा करना है। इसलिए उन्हें रोटरी ग्रेटर के इस समारोह में शामिल होकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। वह सभी को मुबारकबाद देते हैं। एसएमओ डॉ.दविंदर पुरी व डॉक्टर एसपी सिंह ने कोरोना संबंधी जागरूक किया। होनहार विद्यार्थियों को प्रिंसिपल अनीता, गीतिका रंजन, सीमा चड्डा, रिद्धि मैनी, श्रेया, सीमा रल्हन, नीलम शर्मा, विनीता कौशल, सिमरजीत कौर, रितु, रीना संदल, दिव्या तुली, पल्लवी खुल्लर, आशु सरीन, योगिता शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

Previous articleदिव्यांगजन को सुविधा प्रदान करने के लिए लगाया जाएगा विशेष कैंप: अपनीत रियात
Next articleमार्डन ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज हो रहा है कंडी क्षेत्र के युवाओं के लिए एक वरदान साबित : डॉ.अर्शदीप सिंह