हुनर से रोजगार के तहत 90 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारम्भ
दातारपुर,(एसपी शर्मा राजदार टाइम्स): समाज सेवा और रोजगार सृजन में अग्रणी द उन्नति को आपरेटिव मार्केटिंग कम प्रोसेसिंग सोसायटी लिमिटेड संस्थान में आज फ़ूड क्राफ्ट संस्थान होशियारपुर पंजाब सरकार के उपक्रम के सहयोग से (हुनर से रोजगार तक) के तहत स्किल डेवेलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत 90 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। जिसमें जिलाधीश अपनीत रियात मुख्य मेहमान शामिल हुईं। संस्थान के एमडी ज्योति स्वरूप ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें संस्था के प्रकल्पों की विस्तार से जानकारी दी। जिलाधीश अपनीत रियात ने अपने करकमलों द्वारा प्रशिक्षुओं को किटें वितरित कीं। अपनीत रियात ने 90 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया पूरे परिसर के निरीक्षण के बाद हुए समारोह में संस्थान के प्रमुख स्वामी कमलनेत्र ने विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी देते हुए सभी को खुशामदीद कहा। अपने सम्बोधन में डिप्टी रजिस्ट्रार को आप्ररेििटव (डीआर) उमेश वर्मा ने उन्नति के बंबू मिशन, सीड बाल प्रत्यारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, डाबर जैसी बड़ी कम्पनियों के साथ सहयोग से आयुर्वेद को बढावा आदि का जिक्र करते हुए उन्नति की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिन सहकार नहीं उद्धार की परिभाषा को उन्नति ने सार्थक किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाओं के सहयोग के लिए को आपरेटिव विभाग हर समय मदद देने के लिए तैयार है। मुख्य मेहमान जिलाधीश अपनीत रियात ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा मेरी यहाँ आने की बड़े दिनों से इच्छा थी जोकि आज पूरी हुई है। ऐसी सहकारी संस्थाओं की आज समाज को बड़ी जरूरत है जोकि हुनर का विकास करते हुए लोगों को रोजगार मुहैया करवाए। उन्होंने एक छोटे से स्थान में अपनी दृढ इच्छा शक्ति, लग्न एवं दूरदृष्टि से इतना बड़ा संस्थान खड़ा करने के लिए ज्योति स्वरूप की प्रशंसा की। उन्नति को अपने प्रकल्पों का दायरा होशियारपुर तक बढाना चाहिए ताकि और लोगों को भी इससे लाभ और प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि संस्था में अधिकतर महिलाओं को कार्य करने को महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया कदम बताया। जिलाधीश तथा अन्य गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अशोक शर्मा, रवि शर्मा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार मुकेरियां ललित मोहन, नायब तहसीलदार मनोहर लाल, गीतू ठाकुर, डीडीएफ पीयूष गोयल, जिला प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, आदित्य राणा कंसल्टिंग अफसर, दीपेन्द्र पाल सिंह, दविंद्र राणा प्रिंसिपल आईटीआई, मैडम जिकसी, रजनी शर्मा, रविन्द्र कुमार, शीतल शर्मा, भूपेश सैनी, प्रीती सैनी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।