होशियारपुर, : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) दरबारा सिंह रंधावा ने बताया कि पंजाब स्किल डेवलेपमेंट मिशन की ओर से आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले के दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के स्किल सैंटर मदद मैरी नर्सिंग इंस्टीट्यूट नसराला में रोजगार मेला करवाया गया। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस रोजगार मेले में अलग-अलग अस्पताल जिनमें पटेल अस्पताल जालंधर, शिवम अस्पताल, आई.वी.वाई, जौहल अस्पताल, अंकुल लाइव वैल, रशपाल अस्पताल व सैंट्रल अस्पताल के लिए अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों का चुनाव किया गया। रोजगार मेले में 300 के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 160 के करीब विद्यार्थियों का चुनाव किया गया। इस मौके पर पंजाब स्किल डेवलेपमेंट मिशन की ओर से ब्लाक मैनेजर महिंदर राणा, प्लेसमेंट मैनेजर रमन भारती व मोबलाइजर सुनील कुमार भी मौजूद थे।