जिला चुनाव अधिकारी ने मैरिज पैलेसों व होटलों के मालिकों को चुनाव आयोग से जारी हिदायतों से करवाया परिचित
होशियारपुर, :
जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने मैरिज पैलेसों व होटलों मालिकों को निर्देश दिए कि वे अपने पैलेसों व होटलों में होने वाले राजनीतिक समागमों, बैठकों की अग्रिम सूचना संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को देना यकीनी बनाएं। हर राजनीतिक दल के लिए जरुरी है कि वे इन स्थानों पर समागम व बैठक करवाने संबंधी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से आज्ञा लें और सिर्फआज्ञा मिलने पर ही वे मैरिज पैलेसों व होटलों में राजनीतिक समागम व बैठके करें। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में विधान सभा चुनाव संबंधी जिले के मैरिज पैलेसों व होटलों के मालिकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) संदीप सिंह भी मौजूद थे।

जिला चुनाव अधिकारी ने मैरिज पैलेस मालिकों को हिदायत देते हुए कहा कि वे अपने मैरिज पैलेस में होने वाले राजनीतिक समागमों की बुकिंग का रिकार्ड मैंटेन रखे।अगर चैकिंग के दौरान पाया गया कि मैरिज पैलेस में हो रहे समागम या बैठक के लिए रिटर्निंग अधिकारी की आज्ञा नहीं है तो संबंधित मैरिज पैलेस का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार चुनाव हरमिंदर सिंह, कानूनगो दीपक कुमार भी मौजूद थे।

Previous articleस्वतंत्रता सेनानियों व उनके वारिसों का मोदी सरकार ने किया सदैव सम्मान : खन्ना
Next articleचाइना डोर एवं प्लास्टिक डोर प्रतिबंध होने के बावजूद भी बिक रही है धड़ल्ले से