नम आंखों से किया गया सिपाही सुनील की शहादत को नमन
दीनानगर,(राजदार टाइम्स):
भारतीय सेना की सात मैकेनिज्म युनिट के शहीद सिपाही सुनील कुमार का 16वां श्रद्धांजलि समारोह डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया की अध्यक्षता में शहीद के नाम पर बने सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारागढ़ बेगोवाल में आयोजित किया गया। जिसमें विधायक जोगिंदर पाल बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद की माता जीतो देवी, पिता कैप्टन सोहन लाल, भाई प्रदीप कुमार व सतीश कुमार, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की, जिला परिषद सदस्य बॉवी सैनी, सीएमसी चेयरमैन मनोहर भाऊ, कार्यकारी प्रिंसिपल अजय कुमार, एसडीओ नरेश त्रिपाठी, एसएमसी कमेटी के वाइस चेयरमैन पृथ्वी राज, सूबेदार मेजर मदन लाल शर्मा, सूबेदार शक्ती पठानिया आदि ने विशेष मेहमान के रुप में शामिल होकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्वप्रथम मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों ने शहीद के चित्र समक्ष ज्योति प्रज्जवलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया। श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विधायक जोगिंद्र पाल ने कहा कि सेवा, समर्पण, शौर्य, त्याग व बलिदान का दूसरा नाम है, देश का वीर सैनिक जो राष्ट्रहित में प्राणों की आहुति देकर अपना सैन्य धर्म निभाते हुए देश की भावी पीढ़ी में देशभक्ति की अलख जगा जाते हैं। मौत एक दिन सबको आनी है मगर देश की सुरक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले मरते नहीं अमर हो जाते हैं। शहीदी समारोह में शामिल होकर शहीद परिवारों के आंसू पोंछते हुए उनके मन को असीम शान्ति मिलती है, मुझे इस बात का गर्व है कि जिस हलके का वह प्रतिनिधित्व करते हैं उसने सबसे अधिक शहीद इस देश के बलिवेदी पर क़ुर्बान किये हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर तुल्य इन शहीद परिवारों के चरणों में नतमस्तक होकर वह खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं तथा शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद द्वारा शहीदों के सम्मान में इस तरह के समारोह आयोजन करने का जो बीड़ा उठाया है, उससे समाज में देशभक्ति की चेतना पैदा होती है। प्रिंसिपल अजय कुमार ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया। स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीद को नमन किया। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा शहीद के परिजनों सहित 10 अन्य शहीद परिवारों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर इन्द्रजीत महाजन,सुरेश कुमार, बरकत राम, मास्टर मुनीष कुमार, विकास राए, लेक्चरार विपुल कुमार, विनोद शर्मा, संजय वर्मा, अशोक कुमार, ज्योति भोगल, नवज्योति, रेनू, जोन मसीह आदि उपस्थित थे।

शहीद युवा पीढ़ी के रोल मॉडल : डिप्टी डीईओ
डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया ने कहा कि शहीद युवा पीढ़ी के रोल मॉडल होते हैं, इनके बलिदानों से प्रेरणा लेकर वह भी इन शहीदों कि तरह राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। विधायक जोगिंदर पाल ने अपने हलके के शहीदों की याद में परिषद के कहने पर उनके यादगिरी गेट बनाने का जो सिलसिला शुरु किया उससे शहीद परिवारों का मनोबल ऊंचा हुआ।
शहीद राष्ट्र के प्रकाश पुंज : कुंवर विक्की
परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने कहा कि शहीद राष्ट्र के प्रकाश पुंज होते हैं, जिनकी शहादत की लौ से आजादी रूपी शमां प्रज्जवलित है। उन्होंने कहा कि भूमि तीर्थ स्थान तुल्य है, उन्होंने कहा कि शहीद मरता नहीं, हमेशा अमर रहता है, मगर जिस दिन देशवासी व सरकारें उसकी शहादत को भुला देते हैं, सही मायनों में उस दिन उस शहीद की मौत होती है। इस लिए समाज का यह कर्तव्य बनता है कि इन शहीदों के परिजनों को उचित मान-सम्मान देकर उनके जिगर के टुकड़ों की शहादत की गरिमा को बहाल रखें। जब तक शहीद सिपाही सुनील कुमार जैसे सीमा प्रहरी हमारी सरहदों पर तैनात हैं, कोई भी दुश्मन हमारे देश की एकता व अखंडता को भंग करने की जुर्रत नहीं कर सकता।

Previous articleयुवाओं को नशों से बचाने के लिए गांवो में खेलों को प्रफुलित करना समय की जरूरत : संजीव मन्हास
Next articleपुलिस व सेना को भी अपना परिवार मानते हुए मनाई दीपावली