मन्दिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से कपूरथला में शुरू होगा निधि समर्पण अभियान : सुभाष मकरंदी

कपूरथला,(राजेश तलवाड़, राजदार टाइम्स): रामनगरी में सात अरब रुपए से अधिक के खर्च से भव्य व दिव्य राम मन्दिर का निर्माण किया जाएगा। यह सारा पैसा चंदे से इक्_ा किया जाएगा। धन संग्रह के लिए आरएसएस, विहिप व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मिलकर रणनीति बनाई है। इसके तहत राम मन्दिर निर्माण के लिए देश भर में धन संग्रह अभियान मकर संक्रांति (14 जनवरी) से शुरू होगा, जो फरवरी के आखिर तक चलेगा। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लक्ष्य कपूरथला से मन्दिर के लिए अधिक धन जुटाना है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रदेव शर्मा ने कहा कि राम मन्दिर सरकार का नहीं समाज का होगा। हम सभी को इसके लिए एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। ऐसी कोशिश हो कि एक भी रुपये सरकार से नहीं लेना पड़े। जब समाज के लोग कमर कसकर अपनी प्रतिबद्धता जताएंगे व आर्थिक सहयोग करेंगे तभी श्रीराम का काम पूरा होगा। इसी से जन-जन के राम की अवधारणा भी फलीभूत होगी। राम मन्दिर के लिए देश भर से सात अरब से अधिक रुपये जुटाने की कार्ययोजना तैयार हो गई है। धन संग्रह अभियान के तहत 100-100 रुपए के कूपन से 6 अरब 88 करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए और 10-10 के कूपन से 24 करोड़ 92 लाख 50 हजार रुपए जुटाये जाएंगे। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण धन संग्रह अभियान के तहत कुल 7 अरब 13 करोड़ 45 लाख रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। विहिप और आरएसएस के पदाधिकारियों को राम मन्दिर धन संग्रह अभियान के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर मंगत राम भोला, राजू सूद, राज कुमार अरोड़ा, संजय शर्मा, मोहित जस्सल, राकेश वर्मा, दीपक मरवाहा, आनन्द यादव, संजीव तलवाड़, दिव्यांशु भोला, तरुण कटारिया, बजरंगी, बावा पंडित, संदीप अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleसमाजसेवी संस्था ‘आर ई आर सी संघ ‘ ने आज अपना छठा सठापना दिवस
Next articleमंगलवार को करेंगे बैठक शिक्षा सचिव स्कूल मुँखियों के साथ