दो माह पहले शुरू किया जच्चा बच्चा सैंटर नजदीक के गाँवों के लिए बड़ी सुविधा 
चब्बेवाल,(राजदार टाइम्स): विधायक डॉ.राज कुमार ने कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र हारटा बड्डला में लोगों की सुविधा के लिए एक्स-रे प्लांट और ई.सी.जी की शुरुआत करवाते हुए कहा कि अति-आधुनिक सेहत सहूलियतों के साथ लैस यह हस्पताल इलाको के कई गाँवों के निवासियों को मानक सेहत सेवाओं प्रदान करेगा। पंजाब सरकार की तरफ से कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र (सी.एच.सी), हारटा बड्डला में 24 घण्टे 7 दिन एमरजैंसी सेवा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुए डॉ.राज कुमार ने कहा कि इस केंद्र बीच की लैबोरटरी को भी अपग्रेड करते हुए नयी मशीन के द्वारा टैस्ट शुरू कर दिए गए हैं। जहां नजदीक के गांव के निवासी रुटीन के टैस्ट आसानी के साथ करवा सकेंगे। अस्पताल में 24 घंटे एमरजैंसी शुरू करने के साथ-साथ डाक्टर और अपेक्षित स्टाफ भी यकीनी बना दिया गया है ताकि जरूरत पडऩे पर किसी भी समय पर स्वास्थ सेवाओं प्रदान की जा सकें। नये शुरू किये एक्स-रे सैंटर और ई.सी.जी सेवाओं बारे जानकारी देते डॉ.राज ने बताया कि कोरोना संकट दौरान पंजाब सरकार की तरफ से सी.एच.सी के लिए एक्स-रे प्लांट मंज़ूर कर दिया गया था। जोकि अब लोगों को समर्पित कर दिया गया है। सी.एच.सी में अति-आधुनिक ई.सी.जी मशीन की स्थापना के साथ अब एक्स-रे साथ-साथ गांवों के निवासी जरूरत पडऩे पर ई.सी.जी भी करवा सकेंगे।

जच्चा बच्चा केंद्र लोगों के लिए बड़ी सुविधा, नवजन्मी 7 बच्चियों की मनाई लोहड़ी
विधायक डॉ.राज कुमार ने सी.ऐच.सी हारटा बड्डला में 2 महीने पहले शुरू किये जच्चा-बच्चा सैंटर बारे बताते हुए कहा कि यह सैंटर नजदीक के गाँवों के लिए बड़ी सुविधा बन चुका है। पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किये गए प्रोगराम ‘बेटियों की लोहड़ी’ के अंतर्गत डॉ.राज कुमार, सी.एच.सी के एस.एम.ओ डॉ.राज कुमार बद्धन और समूह स्टाफ ने सी.एच.सी में जन्म लेने वाली 7 बच्चियों की लोहड़ी मनायी। डॉ.राज ने नवजन्मी बच्चियों के मां-बाप को उपहार और सम्मान चिह्न भेंट करते हुए कहा कि समाज में बेटियों का बराबर मान-सतकार यकीनी बनाना हमारा सभी का पहला फर्ज है। जिसको पूरी प्रथमिकता देकर निभाना चाहिए। लड़कियां आज दुनिया के किसी भी क्षेत्र में किसी भी मामले में लडक़ों से पीछे नहीं हैं और हमें सभी को बेटियों की पढ़ाई साथ-साथ उनके चहुंमुखी विकास के मौके प्रदान करन में कोई ढिलाई नहीं रहने देनी चाहिए।