देहरादून,26 नवंबर(राजदार टाइम्स): पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र लैंसडोन के अन्तर्गत ज्यूंदाल्यूं जनता इंटर कॉलेज नैनीडांडा के जीर्णोद्धार हेतु 38.38 लाख की धनराशि भी सचिव वित्त द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी को निर्गत की गई है। इसके अलावा नगर पालिका टनकपुर के अन्तर्गत पं.दीनदयाल उपाध्याय पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु 5.35 लाख रुपए, नगर पालिका टनकपुर के वार्ड सं.10 में पार्क निर्माण हेतु 8.13 लाख तथा जनपद नैनीताल में हल्द्वानी काठगोदाम स्थित गौला बैराज के दाएं एवं बाएं पाश्र्व पर स्थित मनोरंजन पार्कों के सौन्दर्यीकरण हेतु 49.41 लाख की धनराशि भी दी गई है। सभी योजनायें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की स्वीकृति के पश्चात सचिव वित्त अमित नेगी ने राज्य के चम्पावत तथा नैनीताल जिलों में पार्कों के निर्माण के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को धनराशि उपलब्ध करवाई है। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री ने राजकीय इण्टर कॉलेज मालसी, चमोली में तीन कक्षों के निर्माण हेतु 67.39 लाख, जीआईसी कालसी के भवन मरम्मत हेतु 66.47 लाख तथा विधान सभा क्षेत्र सोमेश्वर के अन्तर्गत चनौदा महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में चार कक्षों के निर्माण हेतु 96.64 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके अतिरिक्त पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत भवाली में क्राफ्ट टूरिज्म सेन्टर विकसित किये जाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा एक करोड 58 लाख 91 हजार की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए 40 प्रतिशत धनराशि 63.56 लाख रुपए अवमुक्त करने की भी स्वीकृति प्रदान की है। त्रिवेन्द्र रावत ने तहसील त्यूनी में फायर स्टेशन भवन के निर्माण हेतु 330.80 लाख रुपए की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

Previous articleहाजीपुर व मुकेरियां क्षेत्र में मेडिकल टीम ने की छापेमारी
Next articleडीजीपी पहुँचे लुधियाना, अवैध हथियारों का पता लगाने के लिए जारी किए निर्देश