कहा, अगामी माह में फिर से पंजाब अन्दर बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार
मुकेरियां,(पंकज जम्वाल राजदार टाइम्स): अगामी माह में एक बार फिर से पंजाब अन्दर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। राज्य के लोग बहुत ही समझदार हैं जोकि पंजाब की तरक्की के लिए कांग्रेस पार्टी को एक मौका और देने जा रहे हैं। यह शब्द युवा कांग्रेसी नेता अंकित खुल्लर ने राजदार टाइम्स से एक विशेष बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब भी प्रदेश या फिर देश में कांग्रेस की सरकार आई है लोगों की हमेशा ही तरक्की हुई है। गरीब लोगों को हर तरह की सुविधा प्रदान की गई है। पिछले समय दौरान प्रदेश में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने भी पंजाब व लोगों की भलाई के लिए बहुत से कार्य किए हैं। जिससे राज्य के लोगों का विश्वास कांग्रेस पार्टी में बड़ा है और लोग एक बार फिर से कांग्रेस को पंजाब की सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे। युवा कांग्रेसी नेता अंकित खुल्लर ने कहा कि शिरोमणी अकाली सरकार के समय में लोगों की क्या हालत थी, सभी भलिभाँति जानते हैं। आम आदमी पार्टी जोकि अपने विधायकों व नेताओं को नहीं संभाल सकी तो वह पंजाब को क्या संभालेंगे। लोग उनके झूठे वादों में आने वाले नहीं हैं।