दसूहा,30 नवंबर(राजदार टाइम्स): राजीव दीक्षित गौशाला सोसायटी की तरफ से राजीव दीक्षित की जयंती व पुण्यतिथि स्वदेशी दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के रूप में उप पुलिस कप्तान मुनीष कुमार शर्मा शामिल हुए। राजीव दीक्षित गोशाला सोसायटी द्वारा मानवता व राष्ट्र के लिए किए गए संघर्षों के बारे प्रो.एचसी शर्मा व बस्सी ने जानकारी दी। राजीव दीक्षित का सारा जीवन बहुराष्ट्री कंपनियों व मौजूदा न्याय व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि को बदलने के लिए सर्घष में ही गुजरा। गौ हत्या पर रोक लगाने के लिए वर्ष 2005 में सुप्रीम कोर्ट से मुकदमा भी जीता। अपने जीवन में 17 वर्ष की आयु में गोपाल गैस कांड के विरूद्व बड़े अंदोलन से शुरू किया। उन्होंने गांव-गांव जा कर लोगों को आयुर्वेदिक के गुणों से अवगत करवाया। इस समय पर नगर परिषद के पूर्वध्यक्ष, भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रविन्द्र सिंह रवि शिंगारी, भाजपा युवा नेता ठाकुर विवेक सिंह रिंका, राजीव दीक्षित गौ शाला के प्रमुख बाबू अरूण कुमार शर्मा, ठाकुर विजय सिंह, वकील शुभ सरोच, कर्णल शर्मा, ठाकुर मंजीत सिंह, ठाकुर भरत सिंह, जगत सिंह, विशाल दत्त, वकील रघुबीर कुमार, सुदेश कुमार, सतपाल सिंह पम्मा, रणजीत सिंह, मास्टर फ्रेम कुमार, नीलम शर्मा, कैलाश चन्द्र, रघुबीर दास, विक्रम सिंह, सुरजीत सिंह, अरूण कुमार, सर्वेश कुमार, धर्मपाल, सोनू आदि के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Previous article4 दिसम्बर तक हो रहा है जिला स्तरीय ऑनलाइन बैठकों का आयोजन
Next articleकेंद्र सरकार का पुतला फूंककर किया रोष प्रदर्शन