दर्शी बोल, सबको साथ लेकर तनदेही व समर्पण की भावना से निभाएंगे यह जिम्मेदारी
पठानकोट,(बिट्टा काटल, राजदार टाइम्स ब्यूरो): पंजाब सरकार द्वारा गत दिवस जारी नोटिफिकेशन में राजपूत कल्याण बोर्ड का गठन कर ठाकुर दविन्द्र सिंह दर्शी जोकि राजपूत महासभा पंजाब के अध्यक्ष हैं, को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया। ठाकुर दविन्द्र सिंह दर्शी के चेयरमैन नियुक्त होने पर राजपूत महासभा पंजाब की ओर से गांव मनवाल स्थित पैलेस में उपाध्यक्ष कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेसी नेता आशीष विज, कृषि बैंक के चेयरमैन अवतार सिंह कलेर व डायरैक्टर रणधीर सिंह काटल, इंडस्ट्री विभाग पंजाब के डायरैक्टर रोहित कोहली, पीपीसीसी सचिव साहिब सिंह साबा व पुनीत पिंटा, ब्लाक समिति सुजानपुर के चेयरमैन अलविन्द्र सिंह, राजपूत महासभा पंजाब के उप प्रधान मुनीष बागल, राजपूत महासभा लोकसभा हलका गुरदासपुर के अध्यक्ष कुंवर संतोख सिंह, राजपूत महासभा पठानकोट के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह विक्कू, महासचिव शमशेर बिट्टू, राजपूत मुलाजिम कल्याण सभा के चेयरमैन ठाकुर दलीप सिंह व अध्यक्ष सुरेन्द्र कटोच, पूर्व जिला परिषद सदस्य बख्शीश सिंह मोना, डॉ.एमएल अत्री, युवा कांग्रेसी नेता पम्मी पठानिया, ठाकुर पूर्ण सिंह पठानिया, राजपूत सभा अबरोल नगर के अध्यक्ष प्रो.जेएन सिंह, महासचिव रविन्द्र ठाकुर, ब्लाक समिति सदस्य बलकार पठानिया, महाराणा प्रताप यूथ क्लब सम्मूचक्क के अध्यक्ष ठाकुर बाबू राम, ठाकुर केशव धार आदि विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए राजपूत कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन ठाकुर दविन्द्र सिंह दर्शी ने कहा कि पंजाब सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह पूरी तनदेही व समर्पण की भावना से उनका निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेशक उन्हें राजपूत कल्याण बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है, मगर वह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर इस जिम्मेदारी को निभाएंगे तथा पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सबकी सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों व जातियों का सम्मान करना राजपूतों को विरासत में मिला है। उन्हें यह मान देकर सरकार ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस पर पूरा खरा उतरेंगे। इसके लिए वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, विधानसभा स्पीकर राणा के.पी.सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर कर्ण सिंह, अल्लादीन, पुष्पिंद्र पठानिया, रिशू ठाकुर, मनु ठाकुर, ठाकुर करनैल सिंह जग्गी, मदन सिंह रानीपुर, सरपंच लखविन्द्र सिंह जैनी, दिलावर सिंह, रघुवीर सिंह, बलदेव सिंह पठानिया आदि उपस्थित थे।
दर्शी के चेयरमैन बनने पर पार्टी होगी मजबूत : विज/कलेर
कांग्रेसी नेता आशीष विज व कृषि बैंक के चेयरमैन अवतार सिंह कलेर ने संयुक्त रूप में कहा कि ठाकुर दविन्द्र सिंह दर्शी पिछले 45 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की निष्काम भाव से सेवा कर रहे हैं। उनकी कार्यशैली को देखते हुए ही पार्टी ने उन्हेंं यह पदभार सौंपा हैं तथा उन्हें यकीन है कि उनके चेयरमैन बनने पर पार्टी पूरे पंजाब में मजबूत होगी।
समर्पण की भावना से काम करना भी है देशभक्ति : कुंवर विक्की
कुंवर रविन्द्र विक्की ने कहा कि अगर एक सैनिक सरहद पर तैनात होकर अपनी देशभक्ति का सबूत देता है, वहीं एक आम इंसान भी समर्पण की भावना व ईमानदारी से काम कर देश भक्ति का सबूत दे सकता है तथा उन्हें पूरी उम्मीद है कि पंजाब सरकार ने ठाकुर दविन्द्र दर्शी को राजपूत कल्याण बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त कर उन पर जो भरोसा जताया है, वह उस पर खरा उतरेंगे। इसके लिए हम सब सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।