हो सकता है कि लोग विकास कार्य न चाहते हो, वह कुछ और चाहते हो, जो वह नहीं कर सके
फरीदकोट,(विपन मितल):
पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार मानते हुए कहा कि उनकी तरफ से किए गए विकास कार्य लोगों को पसंद नहीं आए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के वर्करों और समर्थकों का धन्यवाद करते कहा कि उन्होंने जीत हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की, परन्तु मेरे खुद में ही कोई कमी होगी। जिस कारण हार का सामना करना पड़ा। ताज पैलेस में कांग्रेसी वर्करों की बैठक को संबोधित करते कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों ने कहा कि वह इस हार की जिम्मेदारी खुद लेते हैं। उनमें कोई कमियां रही होगी, जिस करके लोगों ने साथ नहीं दिया। किक्की ढिल्लों ने कहा कि उनकी कोशिश थी, कि हलके में जो काम पिछले 50 सालों में नहीं हुए, वह काम मुकम्मल किए जाएं। इसलिए पिछले पांच सालों में सभी काम मुकम्मल किए गए हैं। जितना पैसा फरीदकोट हलके में खर्च किया गया है, वह अपने आप में एक मिसाल है। वह पहले की तरह ही हर एक के दु:ख-सुख में शरीक होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह सोचेंगे कि क्या कमियां रही होगी। हो सकता है कि हलके के लोग विकास कार्य न चाहते होने और वह कुछ और चाहते हो, जो वह नहीं कर सके। वह किसी को भी अपनी हार का जिम्मेवार नहीं ठहराता। आगे से कोशिश करेंगे कि लोगों की आशाओं उम्मीदों पर पूरा कर सकूं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके परिवार ने यही कोशिश की है, कि हर एक का फायदा कर सकें। आगे से भी यही सोच ले कर लोगों की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल रचनात्मक सोच रख कर काम किया है, और किसी विरोधी को भी तंग करने की कोशिश नहीं की। आगे से भी इसी तरह रचनात्मक सोच रख कर ही काम करूंगा। किक्की ढिल्लों ने कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत मान और फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों को बधाई देते हुए यह आस करते हैं कि वह उनसे भी अधिक हलके का विकास करवाएंगे और बेरोजगारी खत्म करते हुए घर-घर रोजगार देंगे और किसानों का सारा कर्ज माफ करवाने समेत आम आदमी पार्टी के चुनाव घोषणा-पत्र के वायदे भी पूरे करेंगे।

Previous articleदेव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
Next articleमनोज गुमशुदगी मामले की फिर होगी सीबीआइ जांच बोली बहन नीतू कपूर