बूढ़ाबढ़,(प्रवीण सोहल): ब्लड मशीन वेलफेयर सोसायटी मुकेरियां की तरफ से 53 व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 31 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर के समापन समारोह में विधायक जंगी लाल महाजन ने कहा कि मानवता का फर्ज़़ निभाते हुए 18 साल से 65 साल के हर स्वस्थ इंसान को अपना रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि मानव जीवन में रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है, जो अनेकों जिंदगियां बचाता है। इससे पूर्व कैंप का शुभारंभ सी.एच.सी के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हरजीत सिंह ने किया और समापन पर शुभकानाएं दी। कैंप की सबसे अहम बात यह रही कि वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हरजीत सिंह ने खुद अपना रक्तदान किया। सोसायटी सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य ख़ून एकत्रित करना ही नहीं, बल्कि लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। जन-जन जागृति अभियान के तहत सोसायटी ऐसे ही अलग-अलग गांवो में रक्तदान शिविर आयोजित करती रहेगी। इस मौके पर रघु महाजन, रमन संधु, अजय हंदवाल, प्रदीप धाप, गगन राणा, सौरव शर्मा, अमित देव, मोनू, मिलन, बाली आदि मौजूद रहे।

Previous articleਸਰਕਾਰੀ ਦਫਤਰਾਂ ਅੰਦਰ ਅਪਣੇ ਕੰਮ ਕਰਵਾਉਂਣ ਲਈ ਆਉਂਣ ਵਾਲੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਪੂਰਾ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇ ਮਾਣ ਸਨਮਾਣ : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸਨਰ
Next articleਨੌਜਵਾਨਾ ਨੂੰ ਨਸ਼ੇ ਦੀ ਲੁੱਤ ਲਾਉਣ ਵਾਲੇ ਕਿਸੇ ਸੌਦਾਗਰ ਨੂੰ ਬਖਸਿ਼ਆ ਨਹੀ ਜਾਵੇਗਾ : ਡੀਐਸਪੀ ਤਰਲੋਚਨ ਸਿੰਘ