7, 20 व 21 नवंबर को विशेष कैंप लगा बीएलओज अपने अपने पोलिंग स्टेशन पर सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक बैठकर योग्य व्यक्तियों से प्राप्त करेंगे फार्म


जिला चुनाव अधिकारी ने वोट बनाने, दुरुस्त करवाने व कटवाने के लिए आयोग की वैबसाइट या वोटर हैल्पलाइन एप पर आनलाइन अप्लाई करने की अपील की


होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
जिलाधीश-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है, वे अपनी वोट बनाने के लिए 30 नवंबर तक अपने फार्म संबंधित बी.एल.ओज, ई.आर.ओज कार्यालय या जिला चुनाव अधिकारी में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर, 20 नवंबर व 21 नवंबर को विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें बी.एल.ओज अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक बैठकर योग्य व्यक्तियों से फार्म प्राप्त करेंगे। जिला चुनाव अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि योग्य व्यक्ति अपनी वोट बनाने, दुरुस्त करवाने व कटवाने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की वैबसाइट ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ या वोटर हैल्पलाइन एप पर भी आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं व वोट संबंधी कोई भी जानकारी जिले के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क भी किया जा सकता है।

Previous articleपुलिस व सेना को भी अपना परिवार मानते हुए मनाई दीपावली
Next articleगौ सेवा कमिश्न पंजाब के चेयरमैन सचिन शर्मा ने किया दौरा श्री राजीव दिक्षित गौशाला का