होशियारपुर,7  दिसंबर (राजदार टाइम्स): जिला बार एसोसिएशन वकीलों के एक समूह द्वारा एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह माहल से मुलाकात करके उन्हें पंजाबी फिल्म कलाकार योगराज सिंह के खिलाफ एक शिकायत दी गई। बातचीत करते हुए एडवोकेट अमित कोहली मेंबर डिसीपलिनेरी और विजिलेंस कमेटी पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल चंडीगढ़ तथा एडवोकेट अजय कुमार प्रदेशाध्यक्ष भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना (रजि.) पंजाब और सभी वकीलों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि बीते दिनों पंजाबी फिल्म कलाकार योगराज सिंह द्वारा हिंदू समाज और हिंदू धर्म की महिलाओं के प्रति बहुत ही अभद्र एवं गंदी टिप्पणियां की गई है। जिसके कारण दुनिया भर में रहने वाले हिंदू समाज के लोगों के दिलों को भारी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि योगराज सिंह की इस घटिया बयान बाज़ी के कारण सारे समाज के अंदर रोष एवं गुस्से की लहर फैल चुकी है। उन्होंने कहा कि योगराज सिंह जैसे लोग देश विरोधी ताकतों के हाथों में बिके हुए हैं और जान-बूझकर देश और पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को भंग करना चाहते हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि देश में आपसी प्रेम सद्भावना एवं भाईचारे के माहौल को बरकरार रखने के लिए ऐसे घटिया मानसिकता वाले शरारती लोगों को जल्द से जल्द कड़ा सबक सिखाया जाए। इसलिए वह सरकार एवं पुलिस प्रशासन से यही मांग करते हैं कि योगराज सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर एडवोकेट मनोज वर्मा, एडवोकेट उमेश शर्मा, एडवोकेट राजन थापर, एडवोकेट संदीप राजपूत एडवोकेट मनीष जोशी, एडवोकेट निहाल सिंह, एडवोकेट वरुण शर्मा एडवोकेट मनीष रल्हन, एडवोकेट विशाल शर्मा, एडवोकेट सुहास धीर इत्यादि भी मुख्य तौर पर शामिल हुए।

Previous articleकिसानों के हक़्क़ में भारत बंद के समर्थन में उतरे गढ़दीवाला के दुकानदार
Next articleपंजाब सरकार द्वारा एससी लाभार्थीयों के लिए दो हफ्ते का मुफ्त डेयरी प्रशिक्षण 14 दिसंबर से