होशियारपुर,(संदीप वर्मा): शहीद सुखदेव चौंक के नजदीक जैन उपासरा में युवा जागृति मंच व लायंस क्लब विश्वास की तरफ से कॅरोना वैक्सीन कैम्प लया गया। जिस में इंद्रजीत कौर सीएचओ, रीना वेक्सीनेटर, तेजिंदर सिंह ने कैम्प दौरान लोगों को वैक्सीन लगाई। युवा जागृती मंच के संस्थापक संजीव मेहरा ने आये हुए लोगों को कॅरोना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस बार कॅरोना 18 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इससे हमें बचना है, इससे घबराना नहीं है। हमेशा पब्लिक प्लेस में जाते समय मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, हमेशा 2 गज की दूरी बनायें रखें। घर आते ही साबुन से अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं। कॅरोना के लक्षण दिखाई दे तो अपने डॉक्टर से तुरन्त सम्पर्क कर टैस्ट जरूर करवाये। इस मौके पर विजय अरोड़ा, मनदीप सिंह, रूप, विजय, लायंस क्लब विश्वास से अध्यक्ष हरजीत सिंह भाटिया, अजय कपूर, कुमार गौरव, शाखा बग्गा, उमेश जैन, ध्रमिन्द्र, उमेश राणा, संदीप कपूर, दविंदर पाल अरोड़ा वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेजीडेंड, अनमोल जैन एमसी, रूपेश, आदि मौजूद थे।