कहा, नहीं दे रही सरकार युवाओं की तरफ कोई ध्यान
तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स):
भाजपा युवा अध्यक्ष विनोद कुमार मिठू व युवा नेता रोहित पुरी की अध्यक्षता में शहर के युवाओं की एक बैठक हुई। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव मिन्हास विशेष रूप से उपस्थित हुए। मिन्हास ने कहा कि युवाओं को खेलो प्रति उत्साहित करने के लिए भाजपा गांव-गांव युवा टीमो का गठन करेगी तथा युवाओं को इसके लिए प्रेरित करेगी। युवाओं को कोरोना महामारी के दौरान फिट रहने और खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। युवाओं को क्रिकेट, बालीवाल आदि की कीटे भेंट की। उन्होंने कहा कि युवा देश की प्रगति के लिए सबसे बड़ी संपत्ति हैं। युवा हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा की सरकार युवाओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। पंजाब के युवाओं को बचाने के लिए एक ठोस नीति की जरूरत है। पंजाब सरकार से गाँवों के खेल क्लबों को खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनुदान प्रदान करने की भी माँग की। उन्होंने युवाओं से खेलों पर ध्यान देने का आग्रह किया। इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ.ध्रुव सिंह, नंद किशोर, भाजपा नेता कुलदीप चतरू, युवा नेता रमन कौल, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य अशोक कुमार मंगू, एनजीओ सेल संयोयक सुनील ठाकुर, रोहित ठाकुर, आशु अरोड़ा, ऋषभ कुमार, श्रीमती आशा ठाकुर, श्रीमती रंजना, ओम दत्त, लखविंदर लक्की, कुलदीप सिंह, विकास कुमार आदि मौजूद थे।