पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन ने 20 पंचायतों के 40 गांवों में वितरित की क्रिकेट किट
पठानकोट,(बिट्टा काटल):
विधानसभा क्षेत्र में पंजाब सरकार द्वारा 20 पंचायतों के 40 गांवों में क्रिकेट किटें भेंट की गई,ताकि, युवा नशे से दूर रहकर खेलों की ओर आकर्षित हों। उक्त बात पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन पुनीत सैनी पिंटा ने अपने निवासी स्थान पर सरपंचों तथा खिलाडिय़ों को क्रिकेट किट भेंट करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं के प्रति गंभीर है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हर रैली में युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ताकि, पंजाब का युवा खेलों में भाग लेकर अपना और पंजाब का नाम रोशन कर सकें। अगामी 30 दिनों में 45 लाख से बनने वाले स्टेडियम का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बाकी काम अगले 30 दिन में पूरा हो जाएगा। उसके बाद यह स्टेडियम लोकार्पित कर दिया जाएगा। इस दौरान क्रिकेट किटें लेने पहुंचे युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। सरपंचों व अन्यों ने कहा कि पुनीत पिंटा हलके के लोगों की हर जरूरत पूरी करने के लिए तनदेही से जुटे हैं। उन्होंने चेयरमैन पिंटा तथा पंजाब सरकार का आभार व्यक्त किया। पुनीत पिंटा ने बताया कि पंचायत अदियाल, जुगियाल, छन्नी, जैनी, बड़ोई जोगियां, रानीपुर उपरला, गंदला लाहड़ी, बड़ोई उपरली, रघुनाथ नगर, कैलाशपुर, मंगनी, घो, शहर कुल्लियां, हलेड़, डडवाल, फूलप्यारा, डडवां, डडवां झिकली, रानीपुर चक्क और राजपुरा में क्रिकेट किटें वितरित की गईं। इस मौके पर सरपंच सुष्मा देवी, बब्बल ठाकुर, प्रवीण कुमार, रितू बाला, चरण दास, कुलदीप सिंह, सोनू, अंजू बाला, संसार चंद, जगदीश राज, कुलदीप सिंह, मोहिंदर सिंह, मनोहर लाल, सतीष कुमार, लेखराज, गुपिंदर सिंह, तिलक राज, सोनू, प्रेम लता, ब्लॉक समिति सदस्य रिशू पठानिया, तरलोक सिंह और मंजू मेहरा के अलावा अन्य भी उपस्थित रहे।

Previous articleमाँफी नहीं मागने पर बदनाम करने वाले पंजाबी चैनल पर करूँगा मानहानि का मुकदमा : प्रो.मुल्तानी
Next articleआप प्रत्याशियो की नई लिस्ट जारी