पंजाब की कैप्टन व केन्द्र की मोदी सरकार पर भी खूब बरसे आप संयोजक
केजरीवाल व अन्य नेता किसान आंदोलन के बहाने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शक्ति प्रदर्शन करते दिए दिखाई
बाघापुराना,(राजदार टाइम्स):
देश में अगर किसी के साथ अन्याय होता है तो पंजाबी ही सबसे पहले आवाज उठाते हैं। किसान आंदोलन पूरे देश का आंदोलन है। यह केवल एक राज्य का आंदोलन नहीं है। यह शब्द आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यहां एक विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि पंजाब वीरों की धरती है। यदि ये तीनों काले कृषि कानून लागू हो गए तो फिर किसानों के पास कुछ नहीं बचेगा। केजरीवाल ने कहा कि वह पंजाब के किसानों को नमन करने आए हैं, जिन्होंने देशव्यापी आंदोलन को नया जीवन दिया। कहा कि ना सिर्फ पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने लोगों से झूठे वादे किए हैं, बल्कि केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने हर वर्ग को मिटाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगले एक साल में हम मिलकर नए पंजाब का सपना तैयार करेंगे और फिर जब सूबे में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो मिलकर उस सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए अच्छी शिक्षा, सेहत और बिजली-पानी की मौलिक सेवाएं उपलब्ध करवाने का दावा किया। साथ ही कहा कि पंजाब को भी ऐसे ही रूप में लेकर आना है। जब दिल्ली में बिजली का बिल जीरो आ सकता है तो पंजाब में क्यों नहीं? दिल्ली में स्कूल अच्छे हो सकते हैं तो फिर पंजाब में क्यों नहीं? ये सभी सुविधाएं सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। हम कभी झूठे वादे नहीं करते। गौर हो कि गत दिनों गुजरात के सूरत में आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में पहली बार 27 सीटें जीतकर भाजपा को हराया है। इससे उत्साहित दिख रहे अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेता किसान आंदोलन के बहाने पंजाब में भी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शक्ति प्रदर्शन करते दिखाई दिए।
आप है किसान आंदोलन के समर्थन में : केजरीवाल
इससे पहले किसान रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी किसान आंदोलन के समर्थन में है। वह यहां से सडक़ मार्ग से सीधे बाघापुराना रैली स्थल के लिए रवाना हुए। वहीं सुबह ही रैली स्थल पर तैयारियां पूरी हो गई थी और सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता पहुंच रहे थे।

Previous articleकोरोना के कारण उठाया गया कदम, बोर्ड परीक्षाएं हुई स्थगित
Next articleरविवार से पंजाब में 4 दिन आंधी के साथ बारिश होने की संभावना