कहा, उतारना पड़ेगा मजबूरन आजाद प्रत्याशी चुनाव में
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओ की एक विशेष बैठक हुई। बैठक में पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया तथा विधानसभा क्षेत्र मुकेरियां की टिकट बदलने की मांग की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए टकसाली कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी हाई कमान से विधानसभा मुकेरियां की कांग्रेस पार्टी की टिकट बदल कर किसी अन्य ईमानदार प्रत्याशी को देने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी हाईकमान ने पार्टी टिकट मौजूदा विधाययिका को दी तो उनका कड़ा विरोध किया जायेगा। उन्होंने जिस तरह 2012 के चुनावों में टकसाली कांग्रेसियों ने आजाद प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार कर विजय बनाया था तो मजबूरन इस बार भी ऐसा करना पड़ेगा। जिसका असर अन्य सीटों पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान को विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां के मौजूदा हलातों को देखते हुए तथा कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए किसी जितने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दी जाए। इस समय पर जिला कांग्रस के उपाध्यक्ष तरसेम मिन्हास, जिला परिषद सदस्य सुमित डडवाल, जिला परिषद सदस्य जसवंत सिंह रंधावा, अमरजीत सिंह डाडेकटवाल, पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी राणा नरोत्तम सिंह साबा, कुलभूषण सोहल, संदीप कुमार टिम्मा, पार्षद रणयोध सिंह कुक्कू, सरपंच दिलबाग सिंह, साहिब सिंह, कश्मीर सिंह, डॉ.बहादुर सिंह, बलविंदर सिंह बिन्दा, नरिन्द्र सिंह सोनू, जसवंत सिंह पोता, मलकीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Previous articleविधान सभा चुनाव सुचारु तरीके से करवाने के लिए न छोड़ी जाए कोई कमी: अपनीत रियात
Next articleराजनीतिक रैलियों, रोड शो पर 15 जनवरी तक रहेगी पूर्ण रोक : अपनीत रियात