कहा, सरकार को चाहिए कि वह तुरंत बुलाएं सर्वपार्टी बैठक

मुकेरियां,(राकेश राणा): आऐ दिन पंजाब में हो रही आतंकी घटनाओं के कारण लोगों में सहम का माहोल बना हुआ है। मोहाली में हुए राकेट हमले ने पंजाब सरकार व ख़ुफ़िया विभाग की नाकामी को उजागर किया है। यह शब्द भाजपा विधायक जंगी लाल महाजन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि जबसे पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, उस समय से राज्य में आऐ दिन हत्या, डकैती, लूटपाट, बम्ब धमाके, टिफन बम्ब मिलना, नशे की कोई ना कोई बड़ी खेफ़ मिलना आदि यह दर्शाता है कि पंजाब सरकार सुरक्षा के मुद्दे पर फेल हो चुकी है। खालिस्तानी आऐ दिन कोई ना कोई हरकतें करते रहते है मगर सरकार इस मामले पर कुछ भी नहीं कर पा रही, सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है। एक प्रशन के उत्तर में विधायक महाजन ने कि मान सरकार को चाहिये की वह तुरंत ही सर्व पार्टी बैठक बुलाए ताकि बैठक में पंजाब की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा कर कोई ना कोई समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि गत दिनों हरियाणा में पकड़े गए पंजाब के आतंकवाद की घटना, तरनतारन, पटियाला की धटना की गहराई से जाँच करनी चहिए। इस समय पर जिला भाजपा महामंत्री अजय कौशल सेठु, जिला भाजपा मैडीकल सैल के अध्यक्ष प्रदीप कटोच, वकील सरबजीत सिंह, राज कुमार गुप्ता, तिलकराज भाटिया, परशोत्म सिंह, ठाकुर बिक्रम सिंह के अलावा अन्य लोग भी उपास्थि थे।