सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता का लाभ लेने की अपील की
होशियारपुर, : सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमरोज भट्टी के निर्देशों पर नालसा, नई दिल्ली की ओर से चलाए जा रहे पैन इंडिया जागरुकता व आउटरीच प्रोग्राम (2 अक्टूबर-14 नवंबर) आजादी का अमृत महोत्सव संबंधी इस अभियान के अंतर्गत 5 पैरा लीगल वालंटियर्ज की ओर से भी गांवों में सैमीनारों का आयोजन किया गया, जिसमें 950 लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में जागरुक किया गया। सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने बताया कि सी.एम.ओ होशियारपुर की ओर से चलाई जा रही एच.आई.वी, एड्स जागरुकता वैन के माध्यम से भी लोगों तक नि:शुल्क कानूनी सहायता का संदेश पहुंचाया गया, जिसके माध्यम से 160 लोगों को जागरुक किया गया।
इसके अलावा रयात-बाहरा लॉ कालेज के विद्यार्थियों की ओर से मूट कोर्ट मुकाबले में 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनको उनकी ओर से सर्टिफिकेट भी दिए गए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 100 के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पैन इंडिया अवेयरनेस प्रोग्राम व नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में जागरुक किया। अपराजिता जोशी ने बताया कि कानूनी सेवाएं दिवस के मौके पर 6 अलग -अलग स्कूलों में सशक्तिकरण फिल्म मेकिंग व ड्राइंग, पेटिंग के मुकाबले करवाए गए, जिसमें 150 के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि कि हर वह व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम हो, हवालाती, महिला, बच्चा, औद्योगिक लेबर, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता ले सकता है
लोक अदालतों, स्थायी लोक अदालत(जन उपयोगी सेवाएं), मेडिएशन व कंसलीएशन सैंटर के बारे में भी बताया।