चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में खन्ना ने वोटरों को किया लामबध
कहा, प्रदेश में अमन शांति, कानून व्यवस्था तथा रोजगार के अवसर पैदा करना होगा भाजपा सरकार का प्रथम लक्षय
चब्बेवाल, :
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने विधान सभा हल्का चब्बेवाल के गांव परसोवाल तथा जंडोली में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि मोदी सरकार की जनहितैषी योजनाओं सदका पंजाब में एन.डी.ए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। खन्ना ने चब्बेवाल विधानसभा हल्के के वोटरों को लामबध करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जहां देश में अमन शांति कायम करने के लिए भरसक प्रयास किए हैं वहीं देश की आंतरिक और सीमाओं की सुरक्षा को भी मजबूत किया है। मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वशक्ति बनकर उभरा है। मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत की विदेशों में नई पहचान बनी है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को हर विकट परिस्थिति से उबारा है। बात चाहे विरोधी देशों पर दबदबा बनाने की हो या फिर कोरोना महामारी से लडऩे की। दोनों ही पहलुओं पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

खन्ना ने कहा कि भारत में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के साथ साथ मोदी सरकार ने जवान तथा किसान दोनो को मजबूत किया है। खन्ना ने कहा कि पंजाब के विकास की तरफ मोदी सरकार ने सदैव विशेष ध्यान दिया है। मोदी सरकार ने समय समय पर प्रदेश के विकास के लिए केन्द्र की तरफ से फंड की कोई कमी नहीं आने दी परंतु कांग्रेस सरकार तथा अन्य दलों ने न केवल जनता को केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा बल्कि निजी स्वार्थ के लिए प्रदेश के विकास में रोड़ा अटकाया। खन्ना ने मतदाताओं से अपील की कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भाजपा की जनहितैषी योजनाओं, विकास तथा मोदी सरकार द्वारा देश की सुरक्षा तथा शांति के लिए किए गए महत्तवपूर्ण फैसलों को ध्यान में रखते हुए कमल के फूल के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाएं ताकि भाजपा में पूर्ण बहुमत वाली एन.डी.ए सरकार स्थापित हो सके जो कि पंजाब में विकास, शांति स्थापना तथा कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए एकमात्र विकल्प है। इस मौके पर धीरज शर्मा, दिलबाग, हरजीत सिंह, नंबरदार कुशल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। 

Previous articleकृपाल सिंह गेरा ने शिरोमणी अकाली दल को झटका दे साथियों सहित दिया भाजपा को समर्थन
Next articleक्षेत्र में कांग्रेस को लगा झटका अमोक हुन्दल शामिल हुए भाजपा में