हरसा मानसर,20 नवंबर(राजदार टाइम्स): मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस पंडोरी भगतां के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल की तरफ से चंडीगढ़ की क्यिू-स्पाइडर कंपनी के साथ मिल कर 25 नवंबर दिन बुधवार को वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। इस प्लेसमेंट ड्राइव में बी.सी.ए, एम.सी.ए, बी.एस.सी (आई.टी), बी.टेक (सी.एस.ई/कंप्यूटर साइंस) से संबंधित वर्ष 2019-20 में अच्छे नंबरों से पास हुए विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं। कंपनी की तरफ से चुने गए प्रत्याशियों को 3.5 लाख का सालाना पैकेज दिया जायेगा। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.अर्शदीप सिंह ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव से क्षेत्र के युवाओं को बढिय़ा पैकेज से रोजगार मिलेगा और कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के युवाओं को इसका भरपूर फायदा लेना चाहिए और आने वाले समय में ऐसे रोजगार के अवसर प्लेसमेंट सेल की तरफ से मुहैया करवाए जायेंगे। इस प्लेसमेंट सेल का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कॉलेज के प्लेसमेंट सेल को 94638 09795 पर संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर डॉ.आरएस जोहल, डॉ.नवदीप भरद्वाज, डॉ.हितांशु, प्लेसमेंट अफसर लवप्रीत सिंह, परविंदर सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

Previous articleवोट बनाने के लिए लगाऐ जा रहे विशेष कैंपों में लोग करें भागीदारी : अपनीत रियात
Next articleभगवान विष्णु जी का प्राचीन मन्दिर मिला पाकिस्तान में,