मानसर,(राजदार टाइम्स): मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस पंडोरी भगतां के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सैल द्वारा एचडीएफसी की एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज मोहाली की ब्रांच के लिए 5 जनवरी दिन मंगलवार 2021 को वर्चुअल ड्राइव करवाई जा रही है। जिसमें वर्ष 2019 एवं 2020 बैंजो के अच्छे अँकों से पास हुए बी.कॉम, एम.कॉम, बीबीए, एमबीए, बीसीए, बीएससी एवं बी.टेक के बे-रोजगार युवा भाग ले सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के एमडी डॉक्टर अर्शदीप सिंह ने बताया कि कंपनी का पहला राउंड वर्चुअल प्रणाली के माध्यम से होगा तथा चुने गए नौजवान अगले राउंड के लिए मोहाली में स्थित कंपनी के कार्यालय में अपना इंटरव्यू देंगे। उन्होंने बताया कि कॉलेज द्वारा मुकेरियां क्षेत्र के बे-रोजगार नौजवान वर्ग को नौकरी दिलवाने के लिए हर महीने प्लेसमेंट मुहिम चलाई जा रही है तथा नौजवानों को इस मौके का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस ड्राइव प्लेसमेंट का समय 5 जनवरी दिन मंगलवार 2021 को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इस संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु प्लेसमेंट सेल के मोबाइल नंबर 94638-09795 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रोफेसर नवदीप भारद्वाज, डॉक्टर हेतांशु कुमार, प्रिंसिपल डॉक्टर विजेता शर्मा, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी लवप्रीत सिंह, प्रोफेसर परविंदर सिंह आदि भी उपस्थित थे।