पठानकोट,(राज चौधरी): नगर निगम के मेयर पन्ना लाल भाटिया ने किया वार्ड नंबर 3 का दौरा किया और वहाँ चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। वार्ड वासीयों की समस्यओं को भी गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके वार्ड के जो भी कार्य रह गए है, वह सभी पहल के आधार पर किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के विकास मे किसी किस्म की कोई कमी नही छोड़ी जायेगी और हर सम्भव प्रयास किये जाएँगे। इस अवसर पर रोहित, विक्रांत व अन्य वार्ड वासी उनके साथ उपस्थित थे।