दातारपुर,7 दिसंबर(राजदार टाइम्स): विश्व मृदा संरक्षण दिवस के अवसर पर एसडीओ राजेश शर्मा भूमि रक्षा एवं जल संरक्षण विभाग ने राजदार टाइम्स से चर्चा करते हुए बताया कि विभाग ने भुंबोताड़, बेडिंग, रजवाल आदि गांवों में असमतल जमीन से बरसात के मौसम में कटाव और मृदा क्षरण को रोकने के लिए मनरेगा योजना के अंतर्गत 136 जगहों पर मिट्टी और पत्थरों से डंगे निर्माण करवाए हैं। जिनके कारण यहां की समस्या से निजात दिलाने का काम हुआ है। जिससे इन गांवों की उपजाऊ जमीन में से मिट्टी का क्षरण रोकने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि मिट्टी की ऊपरी परत में ही उर्वरा शक्ति होती है जोकि बरसात में बैह जाती है और नीचे से उर्वरा विहीन जमीन निकल आती है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विभाग ने कई रिहाइशों के नजदीक भी ऐसे डंगे निर्माण किए हैं ताकि भूक्षरण से मकानों को नुक्सान नहीं हो।

Previous articleअब जगमग शहर, विधायक डोगरा ने किया माता रानी चौंक में एलईडी लाइटें लगाने का शुभारंभ
Next articleਕਾਂਗਰਸ ਪਹਿਲੇ ਦਿਨ ਤੋਂ ਕਾਲੇ ਖੇਤੀ ਕਾਨੂੰਨਾਂ ਦੀ ਵਿਰੋਧੀ ਰਹੀ, ਜਦਕਿ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀ ਸਹਿਮਤੀ ਨਾਲ ਲਾਗੂ ਹੋਏ ਸਨ ਇਹ ਕਾਨੂੰਨ : ਸੁਨੀਲ ਜਾਖੜ