समाचार लिखे जाने तक नहीं हुआ था पोस्टमार्टम
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
स्थानीय भ_ा कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार की मृत्यु के कथित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडि़त परिवार ने मंगलवार को भी महाराणा प्रताप चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग को लगातार दूसरे दिन जाम कर दिया। गौर हो कि मृत्क प्रवीण कुमार का पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हो सका। पीडि़त परिवार ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और समय पर कार्रवाई ना करने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर एवं प्रवीण के हत्यारों को गिरफ्तार कर न्याय दिये जाने की मांग की। बातचीत दौरान पीडि़त के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस की ढीली कार्यवाही कर रही है और परिवार का पुलिस प्रशासन पर से विश्वास उठ गया है। परिवार ने कहा कि मौजूदा विधायिक द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ही चक्का जाम खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि चक्का जाम सोमवार को तब खोला गया था, जब डी.एस.पी मुकेरियां ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। लेकिन पुलिस आश्वासन के अनुसार मंगलवार दोपहर 12 बजे तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई और टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। जिससे परिवार को फिर से चक्का जाम करने को मजबूर होना पड़ा। परिजनों ने मृतक प्रवीण कुमार द्वारा मुकेरियां थाने में 9 फरवरी को न्याय दिलाने के लिए दर्ज करवाई शिकायत पर समय पर कार्रवाई न करने वाले एस.आई को नौकरी से बर्खास्त कर उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। चक्का जाम दोपहर एक बजे शुरू हुआ और शाम 5.30 बजे तक चलता रहा। जिसके बीच डी.एस.पी परमजीत सिंह ने पीडि़त परिवार से बार-बार बात की पर मामला सुलझ नहीं पाया। जिसके बाद एस.पी (डी) होशियारपुर मुख्तियार राय मुकेरियां पहुंचे और पीडि़त परिवार से जाम खोलने की अपील की। जबकि परिवार की जिद के कारण पुलिस पार्टी ने राहगीरों की मुश्किलों को देखते हुए प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाने और यातायात बहाल करने के लिए बल प्रयोग किया।
पुलिस कर रही है हर संभव प्रयास आरोपियों सुराग लगाने में : परमजीत सिंह
डी.एस.पी परमजीत सिंह ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि मृतक प्रवीण कुमार के पिता द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर पुलिस द्वारा मनप्रीत और उसकी मां जसवीर कौर के खिलाफ धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और जैसे ही आरोपियों का कोई सुराग मिलेगा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Previous articleखुश रहने के लिए अवश्य करें योग-प्राणायाम : डॉ.विजया पांडेय
Next articleनंगल भूर में कांग्रेस बुद्धिजीवी सेल के अध्यक्ष रमेश शर्मा हुए शामिल भाजपा में