मुकेरियां,22 दिसंबर(राजदार टाइम्स): किसान आंदोलन दौरान अपनी जाने गंवा चुके लगभग 20 किसानो को शहीद का दर्जा दिया जाए। यह बाग आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो.जीएस मुलतानी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मृत्कों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मुआवजा एवं उनका सारा कर्जा केन्द्र सरकार को माफ़ करना चाहिए। केन्द्र सरकार के विरोध चल रहे किसान आंदोलन दौरान लगातार दु:खद समाचार आ रहे है। केन्द्र सरकार द्धारा लोगों पर थोपे गए कृषि कानून सरकार के गले की हड्डी बन चुके है क्योकि किसान संगठनों द्धारा पिछले लगभग 23 दिनों में किसानो से की गई बैठके बेनतीजा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकार पूरी तरह से फंस चुकी है तथा अब सरकार के पास कोई हल नहीं है। सरकार के पास मात्र एक ही विकल्प है कि वह इन कानूनों को वापिस ले। प्रो.मुल्तानी ने कहा कि केंद्र सरकार ने काले कानून वापिस न लिए तो किसान संगठन संघर्ष को और तेज करेंगे।

Previous articleओबीसी पिछड़ा वर्ग को मजबूत करने के लिए चल रहा है बहुत सी योजनाओं पर कार्य : प्रदीप प्लाहा
Next articleबढ़ता जा रहा है दिन प्रति दिन लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी के प्रति : प्रो.मुलतानी