कहा, सेवा भारती के सहयोग से श्री प्रकाश राय खन्ना श्रीमति कौशल्या देवी खन्ना मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा गढ़शंकर में किया जाएगा आयोजन
गढ़शंकर,(राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना जोकि श्री प्रकाश राय खन्ना श्रीमति कौशल्या देवी खन्ना मैमोरियल ट्रस्ट के चैयरमैन का दायित्व भी निभा रहे ने बताया कि श्री प्रकाश राय खन्ना श्रीमति कौशल्या देवी खन्ना मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिनांक 28 दिसंबर दिन मंगलवार को मुफ्त ब्लड प्रैशर व शूगर चैकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस संबंधी सेवा भारती गढ़शंकर के कार्यालय में सेवा भारती की टीम के साथ एक बैठक के दौरान चर्चा करते हुए खन्ना ने बताया कि यह कैंप अशोका बालवाड़ी स्कूल के नजदीक मंडी रोड गढ़शंकर में सुबह 11 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
खन्ना ने कहा कि कैंप में डा. रुपिंदर शर्मा एम.डी मरीजों की जांच करेंगे जिसमें सेवा भारती की टीम का विशेष सहयोग रहेगा। ख्रन्ना ने लोगों से अपील की कि जरूरतमंद मरीज बढ़ चढकऱ इस चैकअप कैंप का लाभ उठाएं। इस मौके पर हरीश खन्ना, चंद्र शेखर मेहता, करनैल सिंह, भारत भूषण गुप्ता, जसविंदर सिंह, प्रदीप रंगीला, अश्विनी राणा, पं.रमाकांत भी उपस्थित थे।