नुरपुरबेदी में वितरित किए स्कूली छात्रों को पंजाब समार्ट कनैक्ट योजना के तहत समार्ट फोन

नंगल,31 दिसंबर(बिट्टा काटल,राजदार टाइम्स): पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने आज नुरपुरबेदी में स्कूली छात्रों को पंजाब समार्ट कनैक्ट योजना के तहत समार्ट फोन वितरित किए। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि यह फोन विद्यार्थियों को उनकी मंजिल पाने में मददगार साबित होने के साथ-साथ कोविड महांमारी के दौर में आनलाइन स्टडी के लेकर उनकी चिंताओं को भी खत्म करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को फोन वितरित करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। छाज्ञों को मोबाइल सौंपते हुए राणा केपी सिंह ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी व क्रांतिकारी सोच के कारण प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों के भविष्य के चिंता खत्म हो गई है। उन्होंने जिला निवासियों व प्रदेश के लोगों को नव वर्ष आगमन की बधाई देते हुए कहा कि वे परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आने वाला वर्ष सभी के लिए खुशियां लेकर आए और प्रदेश के लिए भी और भी ज्यादा तरक्की भरा हो।