कहा, चब्बेवाल में आईटीआई कॉलेज को सैद्धांतिक मंज़ूरी

क्षेत्र के गांवों की बदली शक्ल, युद्ध स्तर पर हुए विकास कार्य में कई अहम प्रोजैक्ट होंगे मुकम्मल

बिछोही से ताजेवाल चौ पर 2.03 करोड़ की लागत के साथ बना ब्रिज जल्द होगा लोगों को समर्पित

चब्बेवाल,31 दिसंबर(राजदार टाइम्स): क्षेत्र के लिए साल 2020 को विकास पक्ष से शानदार वर्ष मानते हुए विधायक डॉ.राज कुमार चब्बेवाल ने साल 2021 की आमद पर कहा कि क्षेत्र के गांव मुखल्याना में बनने वाले सरकारी डिग्री कॉलेज के लिए 16 करोड़ रुपए मंज़ूर हो चुके हैं। चब्बेवाल में बनने वाले आई.टी.आई कॉलेज को सैद्धांतिक मंज़ूरी मिलने के साथ नए साल में हलका शिक्षा के क्षेत्र में और भी मजबूत होगा। बिछोही क्षेत्र के लोगों की पिछले कई दशकों से यातायात सम्बन्धित दिक्कतों का पक्का हल करते हुए पंजाब सरकार की तरफ से बिछोही-ताजेवाल ब्रिज का काम लगभग मुकम्मल करवा दिया गया है। जोकि आने वाले दिनों में लोगों को समर्पित किया जायेगा। इस संबंधि डॉ.राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि इस ब्रिज के शुरू होने साथ 30 के करीब गांवों के निवासियों को सीधे तौर पर लाभ होगा क्योंकि यह सडक़ सीधी ऊना रोड के साथ लिंक हो जायेगी। कई गांवों की सुविधा के लिए बनने वाली तीन सडक़ों बारे जानकारी देते हुए विधायक डॉ.राज कुमार ने बताया कि 31 करोड़ रुपए की लागत के साथ खड़ोदी-नगदीपुर से पंडोरी गंगा सिंह, होशियारपुर-फगवाड़ा रोड पर पड़ते गांव अत्तोवाल से पांशटा वाया पंडोरी बीबी और भूंगरनी के अलावा कोट-मेहट्याना सडक़ों का काम जल्द शुरू होने जा रहा है क्योंकि इससे सम्बन्धित टैंडर प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है। पंजाब सरकार की तरफ से हलके के गांवों में अब तक 481 किलोमीटर लिंक सडक़ों की मरम्मत, निर्माण, ब्रिज निर्माण और कलवरट आदि पर 84.5 करोड़ रुपए ख़र्च किये गए हैं। जिनके साथ क्षेत्र में यातायात को नयी मज़बूती प्रदान हुई है। नये वर्ष 2021 की लोगों को बधाई देते विधायक डॉ.राज कुमार ने कहा कि चाहे 2020 में कोरोना महामारी कारण कई गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा परन्तु बावजूद पंजाब सरकार ने विकास कामों में कोई रुकावट नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि हलके के 10 गांवों में खेल मैदानों की स्थापना और 70 जिम बनाने से खेल के क्षेत्र को बड़ा उत्साह मिला। विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कामों की बात करते बताया कि हलके में 5 स्मार्ट स्कूल बनाने का काम युद्घ स्तर पर जारी है। 10 सीनियर सेकंडरी स्कूलों को 26.63 लाख रुपए का अनुदान मुहैया करवाने के अलावा सरकारी स्कूल चब्बेवाल में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी फंड्स के द्वारा शूटिंग रेंज स्थापित की गई है। अब तक 14 सौ के लगभग विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन सौंपे जा चुके हैं।

Previous articleभाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा को काले झंडे दिखा जताया विरोध
Next articleरामगडिया वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक कार्यों के लिए निरंतर अग्रसर : प्रदीप प्लाहा