मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): आईलेटस का टेस्ट लेने वाली संस्था ब्रिटिश कौंसिल द्वारा आज मुकेरिया में आशादीप ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन में आइलेट्स के टेस्ट को पास करने की बारीकियों संबंधी सेमिनार करवाया गया। जिसमे ब्रिटिश कौंसिल की तरफ से प्रशांत ठाकुर विशेष रूप पर पहुंचे। प्रशांत ठाकुर ने छात्रों को आइलेट्स टेस्ट को पास करने संबंधी आने वाली मुश्किलें तथा उनसे पार कैसे पाया जाये विषय पर जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को आशादीप ग्रुप द्वारा दी जा रही शिक्षा की उच्तम क्वालिटी से खासे प्रभावित दिखे। उन्होंने छात्रों को सम्बोधन करते कहा कि आप लोग अपने जिंदगी के अहम दौर से गुजर रहे हो आपको आशादीप की मेहनती टीम के साथ मिल कर सिर्फ ईमानदारी से मेहनत करनी है। उसके बाद आपकी जिंदगी बिलकुल कामयाबी की और मुड़ जाएगी। उन्होंने छात्रों को बताया कि आप अपने एरिया के बेहतरीन सुविधाओं वाले इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे हो इसका फ़ायदा उठायो तथा आगे बढ़ो। इस विशेष मौके पर लाला राजिंदर प्रसाद की अगुवाई में समूह स्टाफ तथा छात्रों ने ब्रिटिश कौंसिल टीम को सन्मानित किया। सेमिनार दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर केवल अरोड़ा, प्रिंसिपल चंदा अरोड़ा, समूह स्टाफ तथा छात्रगण हाजिर थे।

Previous articleसंघ को समझने के लिए शाखा में आना जरूरी : अनिल वशिष्ट
Next articleडोगरा पैरामेडीकल ने गॉव नंगल बिहालां में निकला तिरंगा मार्च