Home पंजाब मुकेरियां में लगे रोजगार मेले में नौजवानों ने दिखाया भारी उत्साह पंजाब मुकेरियां में लगे रोजगार मेले में नौजवानों ने दिखाया भारी उत्साह By Rajdaar Times - April 17, 2021 76 0 FacebookTwitterWhatsAppCopy URL रोजगार मेले में 404 प्रार्थियों ने लिया हिस्सा, 283 का हुआ मौके पर चयनमुकेरियां,(राजदार टाइम्स): जिलाधीश अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत 7वें मैगा रोजगार मेलों की कड़ी में बीडीपीओ कार्यालय में रोजगार मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में नौजवानों ने काफी उत्साह दिखाया और 404 जरुरतमंद प्रार्थियों ने लिया, जिनमें से 283 प्रार्थियों का मौके पर ही चयन हो गया। जिलाधीश ने बताया कि रोजगार मेले में नामी कंपनियां जिनमें केएफसी, आईसीआईसीआई फाउंडेशन, सत्या माइक्रो फाइनांस, एस.बी.आई लाइफ इंश्योरेंस, पीएनबी, एल.आई.सी, पुखराल हैल्थ केयर, आदर्श पब्लिक स्कूल आदि शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र के जरुरतमंद नौजवानों को रोजगार मेले में शामिल होने की अपील की। मैगा रोजगार मेलों में भाग लेने के लिए प्रार्थी पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं व इन रोजगार मेलों की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फेसबुक पेज डीबीईई होशियारपुर या कार्यालय के हैल्प लाइन नंबर 62801-97708 से भी प्राप्त कर सकते हैं। Post Views: 90 RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR खाद्य सुरक्षा टीम ने होशियारपुर शहर में किया विभिन्न मिठाइयों और फास्टफूड की दुकानों का निरीक्षण सफाई अभियान के दौरान एनएसएस प्रोग्राम अफसर राजेश,जगरूप कौर और एनएसएस यूनिट के वॉलंटियर्स ब्लड बैंक में 438वां दंत एवं जबड़ा शिविर का किया गया आयोजन डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी ने ब्लॉक टांडा के विभिन्न गांवों का किया दौरा विधायक जिम्पा ने वार्ड नंबर 17 के भीम नगर में सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ