रोजगार मेले में 404 प्रार्थियों ने लिया हिस्सा, 283 का हुआ मौके पर चयन
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
जिलाधीश अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत 7वें मैगा रोजगार मेलों की कड़ी में बीडीपीओ कार्यालय में रोजगार मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में नौजवानों ने काफी उत्साह दिखाया और 404 जरुरतमंद प्रार्थियों ने लिया, जिनमें से 283 प्रार्थियों का मौके पर ही चयन हो गया। जिलाधीश ने बताया कि रोजगार मेले में नामी कंपनियां जिनमें केएफसी, आईसीआईसीआई फाउंडेशन, सत्या माइक्रो फाइनांस, एस.बी.आई लाइफ इंश्योरेंस, पीएनबी, एल.आई.सी, पुखराल हैल्थ केयर, आदर्श पब्लिक स्कूल आदि शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र के जरुरतमंद नौजवानों को रोजगार मेले में शामिल होने की अपील की। मैगा रोजगार मेलों में भाग लेने के लिए प्रार्थी पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं व इन रोजगार मेलों की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फेसबुक पेज डीबीईई होशियारपुर या कार्यालय के हैल्प लाइन नंबर 62801-97708 से भी प्राप्त कर सकते हैं।
Previous articleमंडियों में कोविड टीकाकरण शुरु, पहले दिन दाना मंडी रहीमपुर में 60 व्यक्तियों को लगी वैक्सीन : जिलाधीश अपनीत रियात
Next articleकोविड-19 से बचाव में सहायक साबित हो रहे हैं दाना मंडियों में स्थापित फुट आपरेटिड हैंड वाश सिस्टम