मुकेरियां,: साझी गन्ना किसान संघर्ष कमेटी मुकेरियां के नेतृत्व में मुकेरियां और गुरदासपुर जिले के गन्ना काश्तकारों ने शुगर मिल मुकेरियां की तरफ़ खड़ी करीब 150 करोड़ रुपये की राशि के भुगतान की मांग करते हुए जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय माता रानी चौक में अनिश्चितकालीन रोष धरना शुरू कर दिया। धरने को संबोधित करते हुए प्रवक्ताओं ने कहा कि शुगर मिल मुकेरियां के प्रबंधन ने अड़ियल रवैया अपनाया है और भुगतान के संबंध में गन्ना अधिनियम के प्रावधानों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है। लगन से फसल तैयार कर शुगर मिल को बेचने के बाद गन्ना उत्पादक शुगर मिल प्रबंधन की उदासीनता का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर साल मुकेरियां शुगर मिल द्वारा मनमाने ढंग से गन्ने का भुगतान किया जा रहा है, जबकि हर साल गन्ना उत्पादकों को भुगतान के लिए रोष धरने और चक्का जाम का सहारा लेना पड़ता है। उन्होंने रोष व्यक्त किया कि गन्ना अधिनियम होने के बावजूद चीनी मिलों द्वारा गन्ने का भुगतान नियम-कायदों के अनुसार नहीं किया जा रहा है और गन्ना आयुक्त पंजाब को बार-बार अपील करने के बावजूद शुगर मिलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और ना ही देर से भुगतान के लिए ब्याज का भुगतान करने के लिए उन्होंने कहा जा रहा है। शुगर मिल द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाओं और बीजों की राशि मिल प्रबंधकों द्वारा तुरंत काट ली जाती है लेकिन गन्ना उत्पादकों को समय पर बकाया भुगतान करने में विफल रही है। गन्ने का भुगतान नहीं होने से किसान खेती और दैनिक जरूरतों के लिए बैंकों का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं। इस अवसर पर सतनाम सिंह बगड़ियां, गुरनाम सिंह जहानपुर, सौरव मिन्हास बिल्ला, अर्जन सिंह कजला, जगदेव सिंह भट्टियां, बलदेव सिंह सेखवां, बलजिंदर सिंह चीमा, बलजीत सिंह नीटा नौशेहरा, मलकीत हुंदल, कमलजीत सिंह गोली, मिंटू गुरदासपुर, बलकार सिंह मल्ही, हरभजन मोहला, सज्जन सिंह, बब्बू बिगोवाल, रशपाल सिंह रंगा समेत बड़ी संख्या में किसान रोष धरने में शामिल हुए।
इस समय एस.डी.एम. मुकेरियां कंवलजीत सिंह, नायब तहसीलदार तरसेम लाल, डीएसपी मुकेरियां परमजीत सिंह की मौजूदगी में मिल प्रबंधक संजय सिंह और विनोद तिवाड़ी एवं किसान नेताओं के बीच में हुई बैठक बेसिट्टा रही। जिस वजह से राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चक्का जाम एवं रोष धरना लगातार जारी है।