डिफ्यूज करने जालंधर से आई टीम, खेत की बुआई करते समय टकराया था ट्रैक्टर से
मुकेरियां,(राकेश राणा): रेलवे स्टेशन के पास पड़ते गांव धर्मपुर के खेतों में से बम मिलने की सूचना के बाद गांव व क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गयाा। सूचना मिलते ही तुरन्त पुलिस ने बम वाली जगह को सील कर दिया। हर आने-जाने वाले पर रोक लगा दी है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची।

डीएसपी कुलविंदर सिंह विर्क ने बताया कि गत देर रात पुलिस थाने में गांव धर्मपुर निवासी किसान अतिंद्रपाल सिंह पुत्र मलकीत सिंह ने सूचना दी तथा बताया कि वह अपनी जमीन में जुताई कर रहा था, कि हल से कोई चीज टकराई जोकि दिखने में कोई बम जैसी लग रही है। सूचना मिलते ही एसएचओ जोगिंदर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और देखने पर मालूम हुआ कि यह तो एक जिंदा बम है, जिसे जंग लगा हुआ पड़ा था। उसके बाद बम वाले क्षेत्र को सील कर पुलिस गार्द लगा दी गई। बम निरोधक दस्ते के इंचार्ज सतविंदर सिंह ने मौके पर पहुंच कर बम का निरक्षण किया। सतविंदर सिंह ने बताया कि बम बहुत पुराना है और इससे कोई खतरा नहीं है। एसपी डी सरबजीत सिंह पहुंचे और स्टेट बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम को सूचित किया। जालंधर से बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया यह एख जिंदा बम है जोकि काफी पुराना और 1 क्विंटल के करीब भारी प्रतीत हो रहा है। जिसकी लंबाई करीब 3 फुट और चढ़ाई डेढ़ फुट के करीब है और जिसे जंग लगा हुआ है। जिसे कहीं सुरक्षित स्थान पर नष्ट किया जाएगा।
1971 की जंग में गिराया गया था बम
वहीं डीएसपी कुलविंदर सिंह विर्क ने बताया की जालंधर से आई टीम ने मौके पर पहुंच कर बम की जांच की है और इससे डरने की जरूरत नहीं है। डीएसपी विर्क ने बताया कि 1971 की लड़ाई में जहां रेलवे स्टेशन के नजदीक बम गिरे थे, उस समय हवाई जहाज से गिराया हुआ बम प्रतीत हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र निवासियों से अपील की है कि खतरे की कोई बात नहीं है। यह 1971 में जंग के दौरान क्षेत्र में गिराए गए बम में से एक है, जो पुराना है और इसे जल्द ही डिफ्यूज कर दिया जाएगा।