पठानकोट,(राज चौधरी): मेरा परिवार अनाथ आश्रम, जिदड़ी मोड घियाला, नंगल भूर की तरफ से मीरपुर कॉलोनी में करवाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा तीसरे दिन में प्रवेश कर गई। श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवक सतीश महेंद्रू जबकि विशेष अतिथि के रूप में समाज सेवक संजय आनंद व सीएस लायलपुरी उपस्थित हुए। जिन्होंने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर भागवत का आशीर्वाद प्राप्त किया। सुश्री प्रियंका बावा ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। आयोजक विजय पासी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा 10 फरवरी तक चलेगी और कथा के समापन के बाद 11 फरवरी को दोपहर 2 बजे भंडारा भी आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक करवाई जाती है उनकी क्षेत्र वासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में भागवत कथा में पहुंचकर पुण्य के भागी बने और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अवसर पर सुश्री प्रियंका बावा, विजय पासी, डॉ.एम.एल अत्री मौजूद थे।