भविष्य में होने वाली बीमारियों से सुरक्षा के लिए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण जरुरी : डिप्टी कमिश्नर
अभियान के पहले चरण में 07-13 मार्च तक जिले की विभिन्न सैशन साइटों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जाएगा टीकाकरण
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स
): डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि 07 मार्च से जिले में मिशन इंद्रधनुष 4.0 के अंतर्गत दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण अभियान शुरु किया जा रहा है जोकि 13 मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 07 मार्च से शुरु होने वाले अभियान के पहले चरण संबंधी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण करवाना बहुत जरुरी है। टीकाकरण से भविष्य में होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 13 मार्च तक चलने वाले टीकाकरण के पहले चरण के दौरान नियमित टीकाकरण से किसी भी कारणवश वंचित रहने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं का अलग-अलग स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह दूसरा चरण 4 अप्रैल व तीसरा चरण 4 मई से शुरु होगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो गर्भवती महिलाएं व दो वर्ष तक के बच्चे नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं वे उक्त दिनों में अपना टीकाकरण जरुर करवाएं। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग ने बताया कि 7 मार्च को मोहल्ला प्रेमगढ़, सुंदर नगर (श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा), सुखियाबाद व रिशी नगर के आंगनवाड़ी सैंटर, ई.एस.आई डिस्पेंसरी चौहाल, 8 मार्च को वाल्मीकि मोहल्ला, प्राइमरी हैल्थ सैंटर अस्लामाबाद, पुरहीरां, आंगनवाड़ी सैंटर मोहल्ला नीलकंठ, कीर्ति नगर व सिंगड़ीवाला, 9 मार्च को मोहल्ला कमालपुर, प्राइमरी हैल्थ सैंटर अस्लामाबाद, पुरहीरां, ई.एस.आई डिस्पेंसरी चौहाल, नसराला आंगनवाड़ी सैंटर (मेन काहरी साहरी), 10 मार्च को पिपलांवाला,  प्राइमरी हैल्थ सैंटर अस्लामाबाद, पुरहीरां, आंगनवाड़ी सैंटर लाजवंति नगर, सूरज नगर, 11 मार्च को कच्चे क्र्वाटर, आंगनवाड़ी सैंटर सुंदर नगर, बलवीर कालोनी, न्यू फतेहगढ़, सुभाष नगर, 12 मार्च को रेलवे मंडी, आंगनवाड़ी सैंटर मोहल्ला नील कंठ, बसंत नगर गुरुद्वारा, पुलिस लाइन अस्पताल व 13 मार्च को केशो मंदिर नई आबादी, सुंदर नगर (धर्मशाला) भगत नगर झुग्गियों, आंगनवाड़ी सैंटर सूरज नगर, ई.एस.आई नसराला में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से टीकाकरण किया जाएगा।  

Previous articleਸ਼ਾਨੋ ਸੋਕਤ ਨਾਲ ਸੁਰੂ ਹੋਇਆ ਪਿੰਡ ਗੁੱਲਪੁਰ ਵਿਖੇ 19 ਵਾਂ ਫੁਟਬਾਲ ਟੂਰਨਾਮੈਟ
Next articleपठानकोट निवासी जिया व तन्वी ने कहा, रूसी व यूक्रेनी सैनिकों ने दिया सम्मान