कहा, विधायक की कथनी और करनी में नहीं है कोई भी अंतर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार शर्मा टप्पू ने राजदार टाइम्स से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि विधायक अरुण कुमार मिक्की डोगरा के नेतृत्व शहर व क्षेत्र में विकास कार्य जोरो पर चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग वार्डों में लगभग 6 करोड़ रूपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। वहीं वार्ड नं. एक में विकास के कार्य निरन्तर जारी हैं। जिनमे लगभग 11 लाख रूपए की लागत से मोहल्ला कस्बा में राजीव गांधी पार्क से ले कर महावीर मन्दिर तक की गली का निर्माण, लगभग 9 लाख रूपए की लागत से ठंडी खुई मन्दिर से लेकर दत्ता हाऊस तक की सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी प्रकार से ही लगभग 12 लाख रूपए की लागत से छांगला गेट से लेकर आर्य समाज मन्दिर तक की गली का निर्माण, लगभग 5 लाख रूपए की लागत से निर्मित सिंह सभा गुरुद्वारा की सडक़ तथा 3 लाख रूपए की लागत से निर्मित प्रिंसिपल धीर के घर से लेकर कन्नू ठेकेदार के घर तक की सडक़ का निर्माण कार्य प्रमुख है। नरेन्द्र शर्मा टप्पू ने बताया की विधायक अरुण डोगरा के लिए जनता का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि दसूहा निर्वाचन क्षेत्र को जनता के प्रतिनिधि के रूप में ऐसा नायाब विधायक मिले हैं, जिनकी कथनी और करनी में कोई भी अंतर नहीं है। इस समय पर उनके साथ अरुण ऋषि निजी सहायक विधायक डोगरा भी उपस्थित थे।