सैशन चौक में जरूरतमंदों को बाँटे मास्क
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स)
: कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर जिला पुलिस ने लोगों से अपील की कि मास्क पहनें और अन्य जरूरी अहतियात बरतने में कोई लापरवाही न की जाए, क्योंकि सावधानियों की सही पालना करने से ही कोरोना वायरस को असरदार ढंग से रोकने में सहायक हो सकती है। स्थानीय सैशन चौक में जरूरतमंदों को जिला पुलिस द्वारा मास्क बाँटते हुए एस.पी (डी) रविन्दरपाल सिंह संधू ने लोगों से अपील की कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर समय-समय पर जारी की जाने वाली हिदायतों की यथावत पालना यकीनी बनाई जाए। जिससे इस वायरस को और फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि कोविड संबंधी हिदायतों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुुलिस द्वारा बनती कार्यवाही की जाएगी। अलग-अलग स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के 130 के करीब चालान भी काटे गए हैं। जिले में रात 11 बजे से प्रात:काल 5 बजे तक क$फ्र्यू जारी है और क$फ्र्यू का उल्लंघन न की जाए। इस संबंधी अब तक 45 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस मौके पर डी.एस.पी माधवी शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
कैप्शन: एस.पी. (डी) रविन्दरपाल सिंह संधू सैशन चौक में लोगों को मास्क बाँटते और कोरोना वायरस सम्बन्धी जागरूक करते हुए।

Previous articleकेंद्र सैंट्रल सैक्टर स्कीम के अंतर्गत सब्सिडी में तीन गुना विस्तार करे: मोहन लाल सूूद
Next articleविधान सभा चुनावों उपरांत कांग्रेस का जाना तैय : रंजन