किसानों के लिए मंडियों में शैड, पीने के पानी व रोशनी का किया गया है विशेष प्रबंध

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मंडियों में सुचारु ढंग से की जा रही है गेहूं की खरीद

कहा, गेहूं की खरीद में किसी भी तरह की ढीलाई या लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

होशियारपुर,( राजदार टाइम्स) : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि जिले की मंडियों में सुचारु ढंग से गेहूं खरीद की जा रही है। जहां खरीद एजेंसियों को गेहूं की खरीद सुचारु ढंग से करने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं संबंधित अधिकारियों को 72 घंटों में लिफ्टिंग यकीनी बनाने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने मार्किट कमेटी व विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को मंडी में पर्याप्त तिरपालों के स्टाक सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए ताकि बारिश के दौरान गेहूं को कवर कर सुरक्षित किया जा सके।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले की मंडियों में बनाए गए खरीद केंद्रों में सफाई की व्यवस्था के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जा गया है। सभी मंडियों में किसानों के लिए शैड बने हुए हैं, इसी तरह उनके पीने के पानी व रोशनी का विशेष इंतजाम किया गया है। गेहूं बेचने के लिए किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी व किसानों की फसल का दाना-दाना सरकार की ओर से खरीद जाएगा। कोमल मित्तल ने बताया कि होशियारपुर जिले की मंडियों में बीती शाम तक 167240 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है जबकि 166940 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि अब तक पनग्रेन की ओर से 48862 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 39522, पनसप की ओर से 37863, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 23205, एफ.सी.आई की ओर से 14522 व व्यापारियों की ओर से 3013 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक खरीद किए गए गेहूं के लिए किसानों को 241.64 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है, जोकि 97 प्रतिशत बनती है।उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि मंडियों में फसल पूरी तरह सूखा कर ही लाएं व सांय 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइनों से फसल की कटाई न करवाई जाए। शाम के समय कंबाइनों से गेहूं की कटाई करवाने के समय कंबाइनों नमी वाली फसल भी काट देती है, जिससे फसल में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। उन्होंने किसानों को अपील की कि वे गेहूं के अवशेषों व नाड़ को आग न लगाकर वातावरण को दूषित होने से बचाएं।