माधोपुर में 4 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन किया मंत्री काटरूचक्क ने
माधोपुर/पठानकोट,(बिट्टा काटल): डिफेंस रोड से माधोपुर छावनी बाया थरयाल चौक एवं चौक से बीएसएफ तक 4 किलोमीटर सड़क के नवीकरण का उद्घाटन आज पंजाब सरकार के मंत्री लालचंद कटारुचक ने किया इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर पठानकोट सरदार हरवीर सिंह भी मजूद थे ।इस अवसर पर मंत्री लालचंद कटारुचक ने कहा कि वह कुसमाह पहले पूर्व इस क्षेत्र में आए थे तो क्षेत्र वासियों ने इस सड़क को बनाने के लिए डिमांड रखी थी और आज मुझे खुशी है कि इस सड़क के नवीकरण का उद्घाटन मैंने किया है उन्होंने बताया कि इस सड़क पर 2 करोड 70 लाख रुपए खर्च आएंगे उन्होंने कहा कि ढाई किलोमीटर सड़क 18 फीट बनेगी जबकि डेढ़ किलोमीटर 16 फीट बनेगी उन्होंने कहा कि माधोपुर से पठानकोट यह शॉर्टकट रास्ता था और इस सड़क पर दर्जनों गांव पढ़ते थे पिछले काफी वर्षों से यह सड़क टूटी थी और लोग काफी परेशान थे उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों को सुविधा देने के लिए कृत संकल्प है और उसी कड़ी में आज इस सड़क का नवीकरण का उद्घाटन किया गया है उन्होंने कहा कि अगर सड़क पर मटेरियल खराब पड़ता है तो तुरंत इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करें उन्होंने कहा कि लोगों की भी जिम्मेवारी बनती है कि इस सड़क की इस अपनी देखरेख में बनाएं क्योंकि अगर ठीक बनेगी तो लोगों को सुविधा मिलेगी उन्होंने कहा का इसी प्रकार जिला पठानकोट की बाकी सड़को को भी ठीक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज 80% से ज्यादा पंजाब के लोगों के बिजली बिल माफ हैं वही लोगों की सुविधा के लिए क्षेत्र में कई मोहल्ला क्लीनिक बनाए जा रहे हैं इस अवसर पर एक्शन मंडी बोर्ड सुखविंदर सिंह ,महेंद्र वाली ,नगर कौशल सुजानपुर प्रदान अनुराधा बाली ,बानी महाजन सुजानपुर ,विजय कटारऊ चक मुन्ना ठाकुर ,सरपंच विनोद कुमार ,सरपंच प्रेमचंद ,सरपंच वरयाम सिंह ,बलवीर सिंह चरणदास लाहोरिया ,सुभाष शर्मा ,चग्गर सिंगर ,दलबीर सिंह विनोद राय ,नरेश कुमार ,निखल महाजन ,तरसेम सिंह ,सरवन सिंह गिरधारी लाल भी मौजूद थे ।