दसूहा,19 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार की ओर से शहर में एलइडी लाइटें लगाने के प्रोजेक्ट का शुभारंभ विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा द्वारा पिछले दिनों माता रानी चौक से किया गया। जबकि लोगों की मांग को देखते हुए नगर परिषद ने अपने अनथक प्रयासों से शहर के चौराहों पर लगी हाई मास्ट लाइटों को भी एलइडी प्रोजेक्ट में बदलने का निर्णय लिया है। इस संबंधी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मदन सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए एलइडी प्रोजेक्ट के अंतर्गत दसूहा शहर के सभी 15 वार्डों में एलइडी लाइटें लगाकर लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा रही है। तांकि पड़ रही इस भीषण सर्दी के मौसम में अंधेरी रातों को शहर में आने-जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत ना हो। 

Previous articleगांव सुडिंया में खेतों से बंब मिलने से लोगों में दहशत
Next articleगुरुद्वारा रकाबगंज पहुंच प्रधानमंत्री ने दी श्री गुरु तेगबहादुर जी को श्रद्धांजलि