प्रकृति संरक्षण के लिए करें पौधारोपण : महंत राज गिरी महाराज
कमाही देवी,(एसपी शर्मा):
माँ कामाक्षी दरबार कमाही देवी में तपोमूर्ति महंत राज गिरी महाराज की अध्यक्षता में आगामी दिनों होने वाले नौ कुंडीय माँ बगलामुखी महायज्ञ हेतु वैदिक मंत्रों द्वारा हवन यज्ञ के बाद भूमि पूजन किया गया। तपोमूर्ति महंत श्री 108 राज गिर ने बताया कि भव्य यज्ञशाला में आगामी 20 मई से आरम्भ हो कर 24 मई तक होने बाले माँ बगुलामुखी महायज्ञ तथा संत सम्मेलन के लिए भूमि पूजन तथा ध्वजारोहण किया गया। महंत जी ने कहा कि माँ बगलामुखी महायज्ञ वास्तव में मनुष्य के लिए कल्पवृक्ष की तरह सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले हरेक व्यक्ति के लिए माँ बगलामुखी की साधना करते हुए उनकी शरण में जाना चाहिए। वैसे भी यज्ञ करना सनातन धर्म का मुख्य आधार स्तम्भ है, अथवा धार्मिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वेदों और पुराणों में यज्ञ की महिमा का वर्णन किया गया है। गीता जी का उपदेश देते हुए भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं यज्ञ दान तप को मनुष्य के लिए परम आवश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में हरेक व्यक्ति को चाहिए कि प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए यज्ञ में भाग लें और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें। अब तो वैज्ञानिक भी मानते हैं कि यज्ञ में इस्तेमाल होने वाली वनस्पतियों के धुंए से पर्यावरण शुद्ध होता है। इस अवसर पर बनबारी लाल, अजय शास्त्री, डॉ.सुभाष, डॉ.रविंद्र सिंह, रमेश ठाकुर, राजेंद्र मेहता, देवराज, पंडित सुदर्शन शर्मा तथा अन्य उपस्थित थे।

Previous articleमंत्री ने गांव नारा की पंचायत को जिम के लिए दिया 2 लाख रुपए का चैक
Next articleएसपीएन कॉलेज के एनसीसी कैडेट गौरव व अंकित ने डेयरेक्ट्रेट स्तर पर भी दिखाया दम