कहा, मेरी व पार्टी की लोकप्रियता से घबरा रहे हैं विपक्षी
मुकेरियां,(गुरप्रीत घुग्गी राजदार टाइम्स):
पिछले दिनों लुधियाना की कोर्ट में हुए बम विस्फोट मामले में जर्मन पुलिस ने गांव मंसूरपुर निवासी जसविंदर सिंह मुल्तानी जोकि मौजूदा समय में जर्मनी में रह रहा हैं, को गिरफ्तार किया था। जसविंदर सिंह मुल्तानी के साथ उनका नाम जोड़ कर एक निजी पंजाबी चैनल ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। यह सफाई आज मुकेरियां विधान सभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रो.जीएस मुलतानी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि जसविंदर सिंह मुल्तानी उनके गांव मंसूरपुर का अवश्य ही निवासी है लेकिन लेकिन उनका उससे कोई संबंध नहीं है। एक पंजाबी निजी चैनल ने एक योजना के तहत लोगों में उनको बदनाम करने के लिए झूठी खबर फैला दी कि उक्त लडक़ा जसविंदर सिंह मुल्तानी, गुरधियान सिंह मुल्तानी का भतीजा है जोकि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि यह समाचार बिना किसी सबूत के चला दिया। जिससे क्षेत्र में उनकी भारी बदनामी हुई है। जसविंदर सिंह मुल्तानी से उनका नाम से जोड़ कर उन्हें व आप पार्टी को बदनाम करने की कोशिश करने के लिए यह एक जानबूझकर राजनीतिक चाल है जोकि बेहद निंदनीय है। मुलतानी ने कहा कि निजी पंजाबी चैनल के इस कृत्य से शर्मिंदा होना पड़ा है। यदि उक्त पंजाबी चैनल ने माँफी नहीं मांगी तो वह उक्त चैनल के खिलाफ अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। किसी भी चैनल को किसी को बदनाम करने और बिना सबूत के न्यूज चलाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि यह उनकी क्षेत्र में बढ़ रही लोकप्रियता को देखते हुए एक राजनीतिक चाल के तहत किया गया है। इस समय पर पार्टी के अन्य नेता भी उपस्थित थे।

Previous articleबोले, पंजाब के मुख्यमंत्री
Next articleयुवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करने में पंजाब सरकार कर रही बेहतर प्रयास : पुनीत पिंटा